मां की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए Amitabh Bachchan, पोस्ट शेयर कर बताया दुनिया की सबसे खूबसूरत मां
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म कल्कि और फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके साथ ही बिग बी सोश ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कभी इंस्टाग्राम पर तो कभी एक्स हैंडल और ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े चीजें शेयर करते रहते हैं।
इसके साथ ही वह अपने माता-पिता से जुड़े किस्से भी अपने चाहने वालों को बताते रहते हैं। इस बार बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: 'अग्निपथ' से KBC 16 का होगा शुभारंभ, अमिताभ बच्चन ने बताया इस बार के सीजन में हुआ है क्या बदलाव
मां को याद कर भावुक हुए अमिताभ
'कल्कि 2898 एडी' अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में एक नोट लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए लिखा कि कल का दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत और मां को याद करने का है।
इसे आगे उन्होंने लिखा कि 12 अगस्त, उनकी ताकत, उनकी गर्मजोशी, उनके शिष्टाचार और सौंदर्य की भावना, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी के लिए उज्ज्वल और सुंदर सभी चीजों के प्रति उनका विश्वास और प्यार। अब और कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
.jpg)
सामाजिक कार्यकर्ता थीं तेजी बच्चन
बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां का जन्म 12 अगस्त, 1914 को हुआ था और 21 दिसंबर, 2007 को उनका निधन हो गया था। बिग बी की मां तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और उन्होंने स्वतंत्रता से पहले लाहौर में मनोविज्ञान भी पढ़ाया था।
'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे बिग बी
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था। फैंस से लेकर बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार्स ने बिग बी के अभिनय की तारीफ करते हुए पोस्ट किया था। इस मूवी में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी दिखाई दी थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।