Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dada Sahab Phalke For Amitabh Bachchan: बिग बी के नाम, सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2019 10:57 PM (IST)

    Dada Sahab Phalke For Amitabh Bachchan इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर दी हैl

    Dada Sahab Phalke For Amitabh Bachchan: बिग बी के नाम, सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान!

    नई दिल्ली, जेएनएनl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इस वर्ष होने वाले दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगाl इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर दी हैl

    इस बारे में केंद्रीय सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर जानकारी दी हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘2 पीढ़ियों को प्रेरित और मनोरंजन करने वाले अमिताभ बच्चन का सर्वसम्मति से दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के लिए चयन हुआ हैl इस बात से पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश हैंl मेरी ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएंl’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों शो कौन बनेगा करोड़पति में व्यस्त हैl सदी के महानायक अपने अभिनय के अलावा अपने सामजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैंl 2018 में यह पुरस्कार फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना को प्रदान किया गया थाl अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा चिरंजीवी की अहम भूमिका हैंl

    अमिताभ बच्चन को यह पुरस्कार भारतीय फिल्मों में दिए गए उनके योगदान के लिए दिया जा रहा हैl सदी के महानायक की गाथा और फिल्म की यात्रा भी अद्वितीय रही हैंl अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं, जो कि सुपरहिट रही हैंl उनकी शोले, जंजीर, दिवार, शान, जैसी फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड में एंग्री यंग मैंन की इमेज बनाई थीl जोकि दर्शकों को खूब पसंद आईl इसके अलावा उन्होंने अपने आयु के अनुसार भूमिका को चयन करने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया और वह आज भी कई कलाकारों से अधिक व्यस्त हैl

    यह भी पढ़ें:Disha Patani On SRK: शाहरुख खान को लेकर कही दिशा पाटनी ने अपने 'मन की बात'!

    अमिताभ बच्चन के दो बच्चे हैंl इनके नाम अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हैl वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन से शादी की हैंl अमिताभ बच्चन पोलियो उन्मूलन अभियान से भी जुड़े रहे और देश को पोलियो मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाईl

    फोटो क्रेडिट - प्रकाश जावड़ेकर twitter