Disha Patani On SRK: शाहरुख खान को लेकर कही दिशा पाटनी ने अपने 'मन की बात'!
Disha Patani On SRK दिशा पाटनी ने कहा कि शाहरुख खान ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब उन्हें कोई नहीं जानता थाl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl तब उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन आज उन्होंने ऐसा नाम कमाया है कि सभी उन्हें जानते हैंl दिशा पाटनी ने आगे यह भी कहा कि अगर आप मेहनत करते हो और आपमें प्रतिभा है तो सभी आपको स्वीकार करेंगेl इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहा से आए हैंl
इस बारे में बताते हुए दिशा पाटनी ने कहा, ‘लोगों का बड़प्पन हैं कि वे मुझे स्वीकार कर रहे हैं। अगर लोग आपको पसंद नहीं करते हैंl तो इसके इस बात का कोई लेना देना नहीं है कि आप स्टार किड है या नहींl अगर आप प्रतिभाशाली और मेहनती हैं तो लोग आपको स्वीकार करते हैं। आप कहां से हैं इस बात के कोई मायने नहीं हैंl अभिनेता शाहरुख खान जब फिल्म इंडस्ट्री में आए थे तब उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन आज देख लों।’
View this post on Instagram
फिल्म एम. एस. धोनी से अपने डेब्यू के बाद दिशा ने 'बागी 2' और 'भारत' जैसी फ़िल्में कींl इनमें से सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और दिशा पाटनी की उनकी भूमिकाओं के लिए सराहना भी हुईl दिशा पटानी ने अपनी फिल्मों से फैन्स का दिल जीत लिया है। उनका फैन बेस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उनकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती हैl
View this post on Instagram
हाल ही में दिशा ने अपना खुद का YouTube चैनल भी शुरू किया, जहां वह अपने दैनिक दिनचर्या को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती है। दिशा आखिरी बार फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं और अगली बार वह फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगीl
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela On Hardik Pandya: उर्वशी रौटेला और हार्दिक पंड्या एक बार फिर चर्चा में, उर्वशी हुई भावुक!
इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करने वाले हैl यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl
फोटो क्रेडिट - दिशा पाटनी instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।