Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों Amitabh Bachchan कॉमिक-कॉन में Project K के फर्स्ट लुक इवेंट में नहीं हुए थे शामिल? अब वजह आई सामने

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 04:04 PM (IST)

    Project K हाल ही में मूवी प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में शेयर कीं। इस इवेंट में न केवल प्रोजेक्ट के का पूरा नाम बताया गया है बल्कि फिल्म की पहली झलक भी दिखाई गई। यहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही सिवाय अमिताभ बच्चन के। अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी गैर-मौजूदगी की वजह बताई है।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan reveals why he was not available at Comic Con During Project K Kalki 2898 event. Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan On Project K: प्रभास स्टारर 'प्रोजेक्ट के' (Project K) सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में भाग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म है। कुछ दिन पहले फिल्म के नाम को रिवील किया गया और पहली झलक दिखाई गई। इस दौरान पूरी टीम इवेंट में मौजूद रही, लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इवेंट से नदारद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों कॉमिक-कॉन में शामिल नहीं हुए थे अमिताभ बच्चन?

    अब अमिताभ बच्चन ने कॉमिक-कॉन में भाग न लेने की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस बारे में खुलकर बात की। बिग बी ने लिखा-

    "सैन डिएगो और के प्रोजेक्ट, फिल्म और मेकर्स और उन सभी के लिए जो इस फिल्म के पहले लुक को जारी करने के लिए वहां गए थे, उनके लिए यह एक बड़ा मोमेंट था। नागी सर ने मुझे साथ आने के लिए बहुत कहा, लेकिन काम और मेडिकल से जुड़ी पाबंदियों की वजह से मैं नहीं जा सका, लेकिन मुझे स्वीकार करना होगा कि पहला लुक बहुत अच्छा था, है ना। स्टाइल, म्यूजिक, फ्रेम.. सब कुछ।"

    अमिताभ बच्चन ने प्रोजेक्ट के को लेकर कही ये बात

    अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के पूरे नाम रिवील करने पर भी अपनी राय रखी। बिग बी ने कहा-

    "और आखिरकार के- काल्कि का खुलासा हो गया। पौराणिक रूप से ये बहुत महत्वपूर्ण है.. 2898 AD। AD अब बदल गया है, है ना? हां, AD, मुझे लगता है कि ये Anno Domini जिसका अर्थ है 'ईश्वर के वर्ष में'। इसे सीई - सामान्य युग में बदल दिया गया.. और बीसी, बीसीई बन गया - सामान्य युग से पहले!"

    "ऐसा क्यों.. पता नहीं.. यह ईसा मसीह के जन्म से पहले और बाद से संबंधित था, लेकिन दुनिया में प्रत्येक क्षेत्र का अपना वर्ष और महीना होता है और उनके परिकलित कैलेंडर के अनुसार नाम दिया जाता है।"

    प्रोजेक्ट के की स्टार कास्ट

    नागी अश्विन निर्देशित 'प्रोजेक्ट के' यानी काल्कि 2898 एडी में प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म में कमल हासन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक मूवी की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ये अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।