Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan ने किया अपने हाथ की सर्जरी का खुलासा, अक्षय कुमार-Suriya संग शूट करते आए नजर

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 02:00 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक कई फिल्मों में बहुत से कलाकारों संग काम किया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी कई बार घायल भी हुए हैं। अब हाल ही में उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार और सूर्या के साथ एक ऐड का शूट किया। इसके साथ ही बिग बी ने अपने हाथ की सर्जरी का खुलासा भी किया।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार ने की हाथ की सर्जरी पर चर्चा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में शुमार है। उन्होंने अभी तक कई स्टार्स के साथ काम किया है। हाल ही में, बिग बी ने अक्षय कुमार के साथ एक ऐड की शूटिंग की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके साथ ही बिग बी ने अपने हालिया ब्लॉग पोस्ट में इससे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने की हाथ की सर्जरी पर चर्चा

    अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनके हाथ की सर्जरी हुई है। वहीं, वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के लॉन्च से पहले अक्षय कुमार के साथ शूटिंग कर रहे थे। शॉट्स के बीच, अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अक्षय ने उनकी हाथ की सर्जरी पर भी चर्चा की।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda नहीं बनना चाहते थे एक्टर, बताया- कैसे मिली पहली फिल्म The Archies

    शूट की कई तस्वीरें की शेयर

    इस शूट की कई तस्वीरें उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ-साथ सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। तस्वीरों में बिग बी कलाई पर बैंड पहने हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने अपने हाथ की सर्जरी के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की।

    इसके आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा 'आईएसपीएल, जैसा कि विज्ञापनों में प्रचारित और प्रस्तुत किया गया है, फलीभूत होने की राह पर है। इसमें शामिल सभी मालिकों और सदस्यों को अमर फोटो फ्रेमों में रहने की आवश्यकता थी। तो हां, एक फोटो सह मीट शूट। शाम के घंटों के बीच बहुत जल्दी अंदर और बाहर आना .. अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ... बहुत खुशी... अक्षय मालिकों में से एक हैं और मेरे हाथ की सर्जरी के बारे में उसे एक स्पष्टीकरण'।

    शूट में ऋतिक भी हुए थे शामिल

    अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि सेट पर ऋतिक भी थे। बिग बी ने लिखा 'ऋतिक ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी और अभी-अभी एक और सगाई के लिए निकला था और हम यहां दक्षिण के एक और पसंदीदा 'सूर्या' के साथ थे। आह, उससे दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई और मुझे बेहद खुशी है उनके साथ यह शेयर करने में कि मैंने पिता और पुत्र के बारे में उनकी फिल्म के गाने की कितनी तारीफ की'।

    क्या है आईएसपीएल

    पीटीआई के मुताबिक, आईएसपीएल भारत का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो किसी स्टेडियम के अंदर खेला जाएगा। इसका उद्घाटन संस्करण 2 मार्च से 9 मार्च तक मुंबई में आयोजित होने वाला है। इसके अन्य टीम मालिकों में सैफ अली खान, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सूर्या और राम चरण शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Lakshadweep Vs Maldives: लक्षद्वीप पर टिप्पणी से तिलमिलाए अमिताभ बच्चन, कहा- 'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये'