Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati के सेट पर बिग बी को याद आए पुराने दिन, सुनायी बॉक्सर मोहम्मद अली से मुक्का खाने की कहानी

    अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज हो चुका है। वैसे तो यह शो बहुत पसंद किया जाता है लेकिन पिछला एपिसोड ज्यादा खास था। शो में बिग बी ने बताया कि वह बॉक्सर मोहम्मद अली से पंच खा चुके हैं। उन्होंने इसके पीछे की कहानी भी बताई।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    Symbolic Image of Amitabh Bachchan with Muhammad Ali

    नई दिल्ली, जेएनएन। मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के स्पेशल एपिसोड में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाता है। हाल ही में बिग बी ने केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुकीं मीराबाई चानू का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बॉक्सर मोहम्मद अली से जुड़ी एक मुलाकात की यादें भी सभी के साथ साझा कीं। बिग बी ने बताया कि वह मोहम्मद अली से घूसा खा चुके हैं। यह बात सुनने में अजीब लग सकती है, मगर यह सच है। हालांकि, इसके पीछे एक दिलचस्प कारण है, जिसे अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी को याद आए पुराने दिन

    शो की मेहमान निखत जरीन ने जब बताया कि मोहम्मद अली उनके फेवरेट बॉक्सर रहे हैं। उनसे इंस्पायर होकर ही निखत ने मुक्केबाजी शुरू की थी। निखत ने बताया कि उन्हें मोहम्मद अली का बॉक्सिंग स्टाइल बहुत पसंद था। बस, इतना ही कहना था कि अमिताभ भी मोहम्मद अली के साथ अपनी पुरानी याद को ताजा किए बिना रह नहीं पाए। बिग बी ने बताया कि वह मोहम्मद अली से लॉस एंजेलिस में बेवर्ली हिल्स स्थित उनके घर पर मिले थे। उस वक्त निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा मोहम्मद अली और उनके साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे। इसी सिलसिले में उनसे मुलाकात हुई थी। अमिताभ ने बताया कि वह फिल्म तो कभी बनी नहीं, लेकिन उन्हें बॉक्सर का पंच जरूर मिला। बिग बी के अनुसार, उनके पास एक फोटो है, जिसमें मोहम्मद अली उनके चेहरे पर पंच मारते हुए पोज दे रहे हैं।

    अमिताभ ने की मोहम्मद अली की तारीफ

    मोहम्मद अली की नुमाइशी मुक्केबाजी को 'ग्रेटेस्ट टू ग्रेटेस्ट' माना जाता था। खेल इतिहास में उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा हेवीवेट मुक्केबाज कहा जाता था। अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बॉक्सिंग स्टाइल को मैच कर पाना आज भी सबके बस की बात नहीं है। अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छे और वंडरफुल इंसान थे। उन्होंने ना सिर्फ रिंग के अंदर लड़ाई की, बल्कि रिंग के बाहर भी बखूबी लड़े। 

    मोहम्मद अली की 2016 में पार्किंसन डिजीज के कारण मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: सर्जरी कराने का बाद Dhanshree Verma ने हॉस्पिटल बेड पर किया ये काम, फैंस को दिखाई झलक