Dhanshree Verma ने सर्जरी के बाद हॉस्पिटल बेड पर सीखा ये काम, अब फैंस के साथ किया शेयर
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा बीते दिनों अपनी सर्जरी को लेकर न्यूज में बनी हुई थीं। सक्सेसफुल सर्जरी के बाद उन्हें डांस की दुनिया में वापस आने में समय लगेगा। ऐसे में फिलहाल के लिए उन्होंने अपना एक अन्य वीडियो शेयर किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने बीते दिनों घुटने की सर्जरी कराई। उन्होंने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। धनश्री ने बताया था कि डांस के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया था। सर्जरी कराने के बाद वह ठीक हैं। वहीं, उनके सर्जरी वीडियो के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर की वीडियो अपलोड किए गए हैं। कुछ पुराने वीडियो पिन कर पुराने दिनों की याद को ताजा किया गया है। वहीं, सर्जरी के बाद उन्होंने एक अन्य वीडियो डाला है, जिसे उन्होंने खुद हॉस्पिटल बेड में बैठे-बैठे एडिट किया है। इस बात की जानकारी भी धनश्री ने दी है।
धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने घुटनों की सर्जरी कराई है। सर्जरी तो सक्सेसफुल रही मगर, उन्हें वापस डांस की दुनिया में आने के लिए समय लगेगा। लेकिन फैंस को निराश न करते हुए, धनश्री ने कुछ वीडियो अपलोड किए हैं, जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहे हैं।
धनश्री ने शेयर किए कई वीडियो
अपनी सर्जरी के बाद धनश्री ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं। इसी में से एक है उनके एथनिक कलेक्शन के वीडियो।
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री लिखती हैं, 'एथनिक वीयर के बारे में कुछ को बात है। अस्पताल में इसे ए़डिट करने का बहुत सारा समय मिला।'
शादी में अनबन की खबरें आई थी सामने
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऐसी खबर थी कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ दिन पहले धनश्री की श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ फोटो वायरल हुई थी। तस्वीर के आते ही जैसे इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि चहल को इनवाइट नहीं किया गया था। कुछ यूजर्स ने ये तक कह दिया कि चहल का हाल भी दिनेश कार्तिक की तरह होने वाला है। लेकिन, इस बीच धनश्री की सर्जरी की फोटो और उस पर युजवेंद्र चहल के कमेंट ने इन अफवाहों को खंडिट कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।