Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivek Oberoi के ट्वीट पर बिग बी ने दिया रिएक्शन, कहा- सोच समझकर...

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 May 2019 05:04 PM (IST)

    विवेक ओबेरॉय के विवादित ट्वीट के बाद ऐश्वर्या राय के ससुर अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें नसीहत दी है।

    Vivek Oberoi के ट्वीट पर बिग बी ने दिया रिएक्शन, कहा- सोच समझकर...

    नई दिल्ली, जेएनएनl Vivek Oberoi ने Salman Khan, Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan के बने Meme को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट को लेकर कमेंट क्या किया, मानो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया हैl कई एक्टर और एक्ट्रेस खुलकर विवेक ओबेरॉय को नसीहत देते नजर आ रहे हैंl बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर किए गए कमेंट पर अब मोर्चा संभाला है सदी के महानायक Amitabh Bachchan नेl उन्होंने हालांकि विवेक ओबेरॉय तो सीधे तौर पर संबोधित नहीं किया है लेकिन उन्होंने एक ट्वीट साझा कर उसी मामले पर अपना दृष्टिकोण अप्रत्यक्ष तौर पर रखा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है,’Social मीडिया पर सोच समझ कर ज़िक्र करो , ए दोस्त कहीं सामाजिक ऐतबार से ग़ैर मुनासिब ना हो !! ~ ab rj' गौरतलब है कि विवेक ओबेरॉय ने मस्ती में एक को कमेंट कर रिट्वीट कर दिया थाl जिसको लेकर बहुत बवाल हुआ हैl मामला महिला आयोग तक पहुंच गया थाl जिसके बाद विवेक ओबेरॉय ने आनन-फानन में क्षमा मांगी है और उसको ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थीl

    तीर कमान से निकल चुका था और कई लोग विवेक ओबेरॉय के विपक्ष में खुलकर खड़े हो गए थेl अब सदी के महानायक द्वारा किया गया यह अप्रत्यक्ष तौर ट्वीट उन्हें दी गई नसीहत के तौर पर माना जा रहा हैl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में साथ काम कर चुके हैंl विवेक ओबेरॉय न उनके ट्वीट के लिए क्षमा मांग ली है और उनके विवादित ट्वीट को भी डिलीट कर दिया हैl

    सोशल मिडिया पर उनके कमेंट के लिए Sonam Kapoor, Kriti Kharbanda, Urmila Matondkar जैसे कलाकारों न विरोध जताया हैl सभी उनके इस व्यवहार से नाखुश नजर आयेl

    यह भी पढ़ें: Vivek Oberoi ने Salman Khan और Aishwarya वाले ट्वीट पर मांगी माफ़ी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप