Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चन ने बताया, बर्थ डे पर ये काम अंग्रेजों की गुलामी है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 24 May 2018 01:30 PM (IST)

    पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर को धमकी दी थी कि वो उनके फालोवर्स काट रहा है और अगर ऐसा करता रहा तो उन्हें दूसरा रास्ता देखना पड़ेगा।

    बच्चन ने बताया, बर्थ डे पर ये काम अंग्रेजों की गुलामी है

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl अमिताभ बच्चन ने सोशल के माध्यम से केक काटकर जन्मदिन मनाने को अंग्रेजों की गुलामी से जोड़ दिया हैl इस पर उन्होंने कई प्रश्नचिन्ह भी लगायेl

    अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता में दीप को प्रज्वलित किया जाता है, न की उसे बुझाया जाता हैl इस बारे में अमिताभ बच्चन लिखते हैं 'अंग्रेज़ Happy Birthday की प्रथा छोड़ गए और हम अभी भी उसके ग़ुलाम हैं ! ये cake क्यूँ ? ये candle क्यूँ ? ये फूँक कर बुझाना क्यूँ ? हमारी सभ्यता में दीप प्रज्वलित करते हैं ; ये उसे फूँक कर बुझाने को कहते हैं ! और ये गाना क्यूँ ! ये गाइए : वर्ष नव, हर्ष नव ...’ गौरतलब है कि इन दिनों फिल्मों के माध्यम से पाशचात्यकरण का इतना प्रभाव है कि लोग इन अँधाधुन्धिकरण में बहकर उनकी संस्कृति और सभ्यता को भूलते जा रहे है l जोकि कभी इस गौरवशाली देश की परम्परा रही हैl बिग बी अमिताभ बच्चन सभी का ध्यान इसी ओर आकर्षित करना चाहते हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी इन दिनों सोशल मीडिया में काफ़ी कुछ लिखते हैं। पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर को धमकी दी थी कि वो उनके फालोवर्स काट रहा है और अगर ऐसा करता रहा तो उन्हें दूसरा रास्ता देखना पड़ेगा। बच्चन की हाल ही में ऋषि कपूर के साथ 102 नॉट आउट आई थी जिसमें उनके काम को बेहद पसंद किया गया। अमिताभ बच्चन ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में भी नज़र आयेंगेl खुद आमिर ने यह बात स्वीकारी है कि अमिताभ के साथ काम करने की वजह से उनके लिए यह फिल्म काफी खास है। आमिर ने अपनी बातचीत के दौरान यह भी बताया था कि माल्टा में शूटिंग के दौरान दोनों फिल्में देखने थियेटर साथ-साथ जाते थे और काफी एंजॉय भी किया। फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है।

    अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने  एक्टिंग डेब्यू किया हैl दरअसल, एक एड शूट में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा होंगी । स्टूडियो से बाहर आई शूटिंग के दौरान  बिग बी और श्वेता नंदा के साथ  एक्ट करते देखा गया। श्वेता ने इसमें ट्रेडिशनल लुक अपनाया वहीं अमिताभ एक बुजुर्ग की भूमिका में थे। बिग बी के हाथ में एक छड़ी है जिसके सहारे वे चलने की कोशिश कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: माधुरी को याद आया वो ‘लड़का’, जिसने बनाई थी हम आपके हैं कौन