Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी को याद आया वो ‘लड़का’, जिसने बनाई थी हम आपके हैं कौन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 24 May 2018 01:12 PM (IST)

    माधुरी दीक्षित की जल्द फिल्म बकेट लिस्ट आनेवाली हैl इस फिल्म के माध्यम से वह पहली बार मराठी फिल्म में काम कर रही हैl

    माधुरी को याद आया वो ‘लड़का’, जिसने बनाई थी हम आपके हैं कौन

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुंबई में फिल्म बकेट लिस्ट के इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब सूरज बडजात्या उनके पास फिल्म ‘हम आपके है कौन की कहानी सुनाने आये थे तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था कि यह वही व्यक्ति है जोकि उनकी एक फिल्म के सेट पर कंटिन्युटी के सीन लिखा करते थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित ने यह भी कहा कि सूरज बडजात्या ने उन्हें फिल्म ‘हम आपके है कौन’ की कहानी पूरे साढ़े तीन घंटे सुनाई और उन्होंने फिल्म के गाने भी उन्हें गाकर सुनाये थेl इस बारे में बताते हुए माधुरी दीक्षित कहती है “जब सूरज जी ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थीl तब मुझे नहीं विश्वास नहीं हुआ कि यह वही व्यक्ति हैl मेरी पहली फिल्म के समय वो सेट पर सीन लिखने आते थे कि मैंने किस सीन में कौन सी इअरिंग पहनी है और क्या क्या नहीं बदलना है l इन सभी चीजों का भान रखा करते थेl वह पूरी यूनिट के साथ हुआ करते थेl मुझे नहीं पता था कि वह कौन हैl ऐसे लड़के को देखने के बाद जब पता चला कि वह इतनी खुबसूरत फिल्म बना रहे हैl मैंने उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया देखी थी l तो मैं अचंभित रह गई थी कि यह वही लड़का हैl जिसने वह फिल्म बनाई हैl उन्होंने मुझे हम आपके है कौन के वो सारे गाने गा कर सुनाये थे जिन्हें तब तक रिकॉर्ड भी नहीं किया गया था। मेरे लिए यह वाकई बहुत बड़ी बात थीl’

    गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित की जल्द फिल्म बकेट लिस्ट आनेवाली हैl इस फिल्म के माध्यम से वह पहली बार मराठी फिल्म में काम कर रही हैl इस फिल्म में उनके अलावा सुमित राघवन की भी मुख्य भूमिका हैl फिल्म में रणबीर कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई हैl मेहमान कलाकार के तौर पर आये रणबीर कपूर छोटे से रोल में हैंl इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा रेणुका शहाणे की भी अहम भूमिका हैl

    यह भी पढ़ें: सिर्फ सलमान खान ही नहीं ये एक्टर भी शामिल होगा आईपीएल ग्रैंड फिनाले में

    comedy show banner