Viral Photo: फोटो में नखरे दिखाती हुई ये बच्ची बन चुकी हैं ग्लैमर गर्ल, एक्टिंग से अलग बनाई है पहचान
Viral Photo सोशल मीडिया पर स्टार्स की तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं। खासकर उनकी बचपन की तस्वीरों पर प्यार लुटाने से फैंस बिलकुल पीछे नहीं हटते। हाल ही में ऐसी ही बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है जो सुपरस्टार परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Celeb Childhood Photo: बॉलीवुड सितारे जब भी कोई तस्वीर इंटरनेट पर शेयर करते हैं, वह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। कई सितारों की अब तक बचपन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिस पर यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया है। हाल ही में बॉलीवुड की सुपरस्टार परिवार से अब दो बच्चों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस फोटो में दिखने वाली ये बेबी गर्ल आज युवा होकर ग्लैमर गर्ल बन चुकी हैं। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड से अब भी दूरी बना रखी है, लेकिन इसके बावजूद वह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं।
नखरें दिखाने वाली ये बच्ची बन चुकी है ग्लैमरस गर्ल
आपको बता दें कि तस्वीर में नजर आ रहीं ये लड़की अपने नाना और मामा की तरह एक्टिंग में नहीं, बल्कि एक अलग फील्ड में अपनी पहचान बना रही हैं। हालांकि अब तक तो आप इन्हें पहचान गए होंगे, लेकिन अगर नहीं पहचाना है तो हम आपको बता दें कि ये बेबी गर्ल कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लाडली नातिन नव्या नंदा हैं और तस्वीर में उनके साथ नजर आ रहा ये बच्चा कोई और नहीं, बल्कि श्वेता बच्चन आर नव्या के भाई अगस्त्य नंदा हैं, जो जल्द ही बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी जर्नी शुरू करने जा रहे हैं।
नव्या नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री से बनाई है दूरी
एक तरफ जहां उनके नाना अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है और मामी ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, तो वही नव्या ने एक्टिंग की दुनिया से बिलकुल ही दूरी बनाई हुई है। नव्या पेशे से एक एंटरप्रेनर हैं और खुद का पॉडकास्ट चलाती हैं, जिसमें वह अपनी नानी जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ मिलकर बच्चन परिवार के कई राज खोल देती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नव्या नंदा काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी प्यारी और ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से नव्या नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी के अफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई खबर आती रहती हैं। हालांकि सिद्धांत चतुर्वेदी नव्या को डेट करने की खबरों को खारिज कर चुके हैं।
जल्द ही डेब्यू करेंगे अगस्त्य नंदा
एक तरफ जहां नव्या अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं रखती, तो वही दूसरी तरफ अगस्त्य नंदा अभिनय की दुनिया में जल्द ही कदम रखने वाले हैं। वह जोया अख्तर की सीरीज 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे। इस सीरीज में उनके साथ सुहाना खान और खुशी कपूर भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।