Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां जया बच्चन के सामने छलका श्वेता बच्चन का छलका दर्द, कहा- मेरे अपने बच्चे उड़ाते हैं मेरे मेनोपॉज का मजाक

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 01:02 PM (IST)

    Shweta Bachchan On Menopause श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नंदा के पॉडकास्ट शो में मेनोपॉज को लेकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने बताया कि वो भी इस दौर से गुजर रही हैं और उनके बच्चे ही उनका मजाक उड़ाते हैं।

    Hero Image
    Shweta Bachchan pain spilled in front of mother Jaya Bachchan

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने हाल ही में मेनोपॉज जैसे टैबू टॉपिक के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कैसे भारत में महिलाएं इस बारे में ना तो बात करती हैं ना ही उन्हें ज्यादा कुछ पता होता है। बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के लेटेस्ट एपिसोड में इस टॉपिक के बारे में अपनी राय व्यक्त की, जिस पर हमेशा की तरह जया बच्चन ने उनका साथ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे उड़ाते हैं श्वेता बच्चन का मजाक

    'बायोलॉजी: बैलेंस्ड बट बायस्ड' पर बात करते हुए बच्चन परिवार की ये तीनों लेडी बॉस डिस्कस कर रहीं थीं कि कैसे अधेड़ उम्र में महिलाओं को उनके ही घरों में नजरअंदाज किया जाता है। इस पर गुस्सा जाहिर करने वाली श्वेता ने यह भी कहा कि वह खुद भी मेनोपॉज से गुजर रही हैं, लेकिन उनके बच्चे इसे लेकर मजाक करते हैं।

    मेनोपॉज पर इमोशनल हुईं श्वेता

    श्वेता ने नव्या से कहा कि हालांकि वह और उनके भाई अगस्त्य उनके मूड स्विंग को लेकर मजाक करते हैं लेकिन ये सब बिल्कुल भी फनी नहीं होता है। मेरे अपने बच्चे मुझसे कहते हैं कि अगर मेरा मूड खराब है, और मैं उन पर चिल्लाती हूं, तो वे कहेंगे, 'ओह, मां मेनोपॉज टूडे।' तुम दोनों मेरा मजाक बनाते हो पर क्या कभी सोचा है कि ये कितना गलत है, मुझे कैसा लगता होगा।

    मिडिल एज क्राइसेस 

    श्वेता ने कहा कि मेनोपॉज बहुत ही बुरा होता है। जहां कुछ भी आपके कंट्रोल में नहीं होता है। आपके बाल गिरने लगते हैं, बॉडी का टेम्परेचर अप डाउन होता है। आप वजन कम करना शुरू कर देते हैं, मूड स्विंग होता है। बहुत सी महिलाएं बहुत अधिक आत्मविश्वास खो देतीं हैं। लेकिन भारत में लोग इसे सीरियली नहीं लेते हैं। इस वक्त एक महिला को आप सिर्फ सपोर्ट दे सकते हैं। पर लोग उसे इस वक्त छोड़ देते हैं और उन्हें लगता है कि अब इसकी क्या जरूरत है। 

    ये भी पढ़ें 

    Bigg Boss 16 Elimination: टीवी की इस फेमस बहू को सलमान खान ने किया शो से बाहर, इस बार हुआ सबसे शॉकिंग एविक्शन

     

    comedy show banner
    comedy show banner