Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Birthday: 'इंकलाब' के 'अमिताभ' बनने की कहानी, पढ़ें- कैसे मिली पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:21 AM (IST)

    अमिताभ बच्चन आज पूरे 80 साल के हो चुके हैं। फिल्मी पर्दे पर 5 दशक से भी ज्यादा का सफर तरह करने वाले बिग बी का चार्म आज भी कायम है। 80 साल में भी पर्दे पर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan, Happy Birthday, Photo Credit Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan's 80th Happy Birthday: बॉलीवुड के महानायक कहें या फिल्मों के शहंशाह... आज भी फिल्मी पर्दे पर अमिताभ बच्चन का जलवा कायम है। उन्होंने पहली ही फिल्म में यह साबित कर दिया था कि वह इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आए हैं, लेकिन वो कहते हैं ना कामयाबी इतनी असानी से नहीं मिलती। ऐसा ही कुछ बिग बी के साथ भी हुआ था। उन्हें भी अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ का इंकलाब वाला किस्सा

    अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हरिवंश राय बच्चन के घर हुआ था। कहते हैं अमिताभ बच्चन का नाम पहले इंकलाब था, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये हम आपको बताते हैं। दरअसल, अपने इस नाम को लेकर साल 2019 में बिग बी ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में खुलासा किया था। बिग बी ने बताया कि उनका नाम बचपन से ही अमिताभ है और इंकलाब कभी उनका नाम था ही नहीं। यह केवल अफवाह है कि उनका नाम इंकलाब है। अमिताभ नाम होने पर उन्होंने बताया कि जिस दिन उनका जन्म हुआ था, उस दिन दिग्गज कवि सुमित्रानंदन पंत इलाहाबाद रहने आए थे। उन्हीं की सलाह पर अमिताभ नाम रखा गया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    अमिताभ बच्चन को बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

    Photo / Twitter

    आज उनके 80वें जन्मदिन पर हम आपको अभिनेता की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी के बारे में बता रहे हैं। किस तरह उन्हें यह फिल्म मिली। बचपन से ही अमिताभ बच्चन को एक्टिंग का बेहद शौक था। वह स्कूल और कॉलेज के दौरान नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। कहते हैं, नाटकों में काम करने के साथ-साथ उनका मन फिल्मों की ओर भागने लगा था, लेकिन बिग बी के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह सिनेमा में अपना करियर बनाएं। ऐसे में एक शख्स ऐसा भी था, जो चाहता था कि अमिताभ फिल्मों में आएं और वह थे उनके भाई अजिताभ बच्चन। अमिताभ बच्चन के फिल्मों में आने के सपने को पूरा करने के लिए भाई ने उनकी काफी मदद की।

    भाई अजिताभ ने की थी मदद

    Photo / Twitter

    एक बार अजिताभ दिल्ली से मुंबई जा रहे थे कि ट्रेन में उनकी एक मित्र मिली और उन्होंने बताया कि निर्देशक ख्वाजा अब्बास अपनी फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। बस फिर क्या था अजिताभ के पास उनके भाई अमिताभ की कई तस्वीरें थी उन्होंने उस वक्त दोस्त के हाथों में थमा दी। जैसे ही अब्बास ने बिग बी की तस्वीरों को देखा तो कहा कि लड़के को बुलाओ।

    अब्बास ने हरिवंश राय बच्चन को लिखा था पत्र

    Photo / Twitter

    जब अमिताभ बच्चन फिल्म ऑडिशन के लिए अब्बास के पास पहुंचे तो उन्होंने उनसे सबसे पहले पूछा, क्या तुम बच्चन के बेटे हो और घर से भागकर आए हो? ऐसे में अमिताभ ने कहा, 'नहीं माता-पिता को पता है', लेकिन अब्बास ने अपनी तसल्ली के लिए हरिवंश राय बच्चन को तार भेजा था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या वह अमिताभ बच्चन के फिल्मों में काम करने से सहमत हैं। इस पर हरिवंश राय बच्चन ने जवाब दिया कि अगर अमिताभ में योग्यता लगती है तो हमारी सहमति है, लेकिन अगर नहीं लगती तो उसे समझा कर वापस भेज दो। बस फिर क्या था ख्वाजा अब्बास से ऑडिशन लिया और अमिताभ को फिल्म के लिए पांच हजार रुपये में साइन किया था। वहीं अब देखते ही देखते बिग बी ने फिल्मी पर्दे पर अपने 5 दशक पूरे किए। इतने सालों के सफर में उनके स्टारडम में कोई फर्क नहीं आया।

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Birthday: 'हां, मैं साइन करूंगा...', आज भी रोंगटे खड़े कर देते हैं अमिताभ के ये 10 संवाद