Move to Jagran APP

8 जून की तारीख़ इसलिए स्पेशल है अमिताभ बच्चन के लिए, बिग बी के फैंस ज़रूर पढ़ें

आप सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच रिलेशनशिप की ख़बरें कभी मीडिया में छाई रहती थीं। लेकिन, आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि..

By Hirendra JEdited By: Published: Fri, 08 Jun 2018 09:37 AM (IST)Updated: Sat, 09 Jun 2018 07:26 AM (IST)
8 जून की तारीख़ इसलिए स्पेशल है अमिताभ बच्चन के लिए, बिग बी के फैंस ज़रूर पढ़ें
8 जून की तारीख़ इसलिए स्पेशल है अमिताभ बच्चन के लिए, बिग बी के फैंस ज़रूर पढ़ें

मुंबई। अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के आकाश पर चमचमाते हुए एक ऐसे सितारे हैं, जिनकी चमक और दमक समय के साथ-साथ बढ़ती ही गयी है। अपनी तमाम फ़िल्मों में निभाये गए अपने कई यादगार किरदारों की वजह से वो पिछली सदी के महानायक कहे जाते हैं। उनकी ज़िंदगी में कई ऐसे पड़ाव आये जो उनके लिए टर्निंग पॉइंट्स कहे जा सकते हैं, आठ जून भी एक ऐसी ही तारीख़ है।

loksabha election banner

दरअसल, यही वह तारीख़ है जिस दिन साल 1979 में अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ रिलीज़ हुई थी। आज से ठीक 39 साल पहले आई यह फ़िल्म यकीनन अमिताभ बच्चन के कैरियर की एक यादगार फ़िल्म कही जा सकती है। इस फ़िल्म के बाद अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी में कई बदलाव आये। पहली बात तो यह कि इस फ़िल्म के बाद ही बिग बी बच्चों के बीच भी लोकप्रिय हुए। बच्चों के साथ फ़िल्म में गाया उनका एक गीत ‘मेरे पास आओ, मेरे दोस्तों, एक किस्सा सुनो’ बेहद पॉपुलर हुआ। इस गाने के बाद अमिताभ अचानक से बच्चों के फेवरेट बन गए। आज भी टीवी या रेडियो पर बिग बी का यह गाना आता है तो बच्चे बड़े चाव से इसे देखते-सुनते हैं।

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर क्या अब आर बाल्की के साथ करेंगे फ़िल्म, देखें तस्वीरें

इतना ही नहीं आपको बता दें कि ‘मेरे पास आओ’ यह ही वो पहला गाना है जिससे अमिताभ बच्चन ने सिंगर के रूप में डेब्यू किया था। आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने कई फ़िल्मों में कई गीत गाये हैं। इनमें से लगभग सारे गीत हिट भी रहे हैं। लेकिन, पहली बार अमिताभ बच्चन ने ‘मिस्टर नटवरलाल’ फ़िल्म के लिए ही गाया था। इस फ़िल्म के संगीतकार थे- राजेश रोशन जब कि गीत आनंद बख्शी ने लिखे थे।

हालांकि ये गाना रिकॉर्ड करने में अमिताभ बच्चन के पसीने छूट गए थे। उन्होंने इस बारे में कहा भी है कि ‘मुझे अचानक से ख़बर दी गई कि पहली बार मुझे अपने ही बैकग्राउंड गाने ‘मेरे पास आओ..’ को गाना है और इस प्रस्ताव से डरकर मैंने फ़िल्म के डायरेक्टर और संगीतकार से घंटों बहस की कि मैं ये नहीं करूंगा, क्योंकि मैं यह कर ही नहीं सकता।’ बाद में इस गाने को महबूब स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने ये अनुभव साझा किए हैं। उनके मुताबिक इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान वह काफी नर्वस और डरे हुए थे, मगर फ़िल्म की पूरी टीम ने उनका मनोबल बढ़ाया।

‘नटवरलाल’ में कुल पांच गाने थे। लता मंगेशकर और किशोर कुमार द्वारा गाया गीत ‘परदेसिया..’ भी बेहद पॉपुलर हुआ। यह गीत अमिताभ बच्चन और रेखा पर फ़िल्माया गया था। आप सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच रिलेशनशिप की ख़बरें कभी मीडिया में छाई रहती थीं। लेकिन, आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि बिग बी और रेखा के रिलेशनशिप की बातें ‘मिस्टर नटवरलाल’ फ़िल्म के बाद से ही शुरू हुई थी। ‘नटवरलाल’ के दो साल के बाद ‘सिलसिला’ फ़िल्म में भी अमिताभ और रेखा की जोड़ी नज़र आई थी जो इन दोनों की एक साथ आखिरी फ़िल्म साबित हुई।

यह भी पढ़ें: बेहद स्टाइलिश हैं मिथुन चक्रबर्ती की होने वाली बहू मदालसा शर्मा, देखें चुनिंदा तस्वीरें

राकेश कुमार की निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा, कादर ख़ान और अमज़द ख़ान जैसे सितारे थे। फ़िल्म में ये सभी अपने-अपने किरदारों में छाए रहे। कादर ख़ान ने इस फ़िल्म के संवाद भी लिखे थे। गौरतलब है कि कादर ख़ान ने अमिताभ बच्चन के कई फ़िल्मों के संवाद लिखे हैं। बाद में किसी बात पर दोनों में अनबन हो गयी थी तो कादर ख़ान ने फिर अमिताभ बच्चन की फ़िल्मों के लिए संवाद लिखना बंद कर दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.