Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : बच्चन बेटी की नई शुरुआत पर लगा ख़ूबसूरत चेहरों का मेला

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Sep 2018 07:15 AM (IST)

    अमिताभ बच्चन की नातिन इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड में काफ़ी सक्रिय हैं।

    तस्वीरें : बच्चन बेटी की नई शुरुआत पर लगा ख़ूबसूरत चेहरों का मेला

     मुंबई। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने हाल ही में मुंबई में एक फैशन स्टोर खोला। लॉन्च के मौके पर पूरा बच्चन परिवार तो मौजूद था लेकिन साथ ही फिल्मी और फैशन की दुनिया से बीच ख़ासी प्रेजेंस थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता नंदा अपने पति और बेटी नव्या नवेली के साथ सबका स्वागत करते नज़र आई। अमिताभ बच्चन की नातिन इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड में काफ़ी सक्रिय हैं।

     

    इस लॉन्च के दौरान पूरा बच्चन परिवार मौजूद था। मां और बेटी का इमोशनल कनेक्शन भी दिखा।

    इस मौके पर कटरीना कैफ भी आई थीं l उनके साथ उनकी बहन भी थीं l कटरीना इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत में लीड रोल में हैं l इसके अलावा इस साल उनकी दो और खांस के साथ फिल्म आने वाली हैं l वो शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ज़ीरो में दिखेंगी और आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में भी l 

    अभिषेक भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मौजूद थे। अभिषेक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मनमार्ज़ियाँ का प्रमोशन कर रहे हैं l 

    शाहरुख़ खान की बेगम गौरी अपनी बेटी सुहाना के साथ आई थीं।

    आजकल सुहाना के बॉलीवुड में लॉन्च होने की बात की जा रही है। कहा जा रहा है कि करण जौहर उन्हें लॉन्च कर सकते हैं लेकिन उनके पिता शाहरुख़ खान का कहना है कि सुहाना पहले लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर ले उसके बाद वो जो भी फिल्ड चुनना चाहे उसके लिए वो स्वतंत्र है l 

    नेहा धूपिया भी दिखीं जो जल्द ही माँ बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ ही महीने पहले अंगद बेदी से शादी की थी l वो जल्द ही काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में नज़र आयेंगी l 

    अनन्या पांडे का भी अंदाज़ निराला था। वो स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके हीरो टाइगर श्रॉफ हैं और साथ में तारा सुतारिया भी l 

    पुराने ज़माने की अभिनेत्री मधु भी अपनी बेटियों के साथ दिखीं।

     

    इसके अलावा इस लॉन्च में नीतू कपूर, टीना अम्बानी  और करण जौहर कई सेलेब्स आये थे l 

     

    यह भी पढ़ें: Box Office: राजकुमार की 'स्त्री' को ख़ूब श्रद्धा से देख रहे हैं दर्शक, पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई

    comedy show banner