Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन जब बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता और पत्नी जया संग नयी कार में निकले, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 08:58 AM (IST)

    इस मौके पर Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन जया बच्चन Abhishek Bachchan अभिषेक बच्चन और Shweta Bachchan श्वेता बच्चन कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये जो आप इन तस ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन जब बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता और पत्नी जया संग नयी कार में निकले, देखें तस्वीरें

    मुंबई। हाल ही में यानी अभिनेत्री जया बच्चन Jaya Bachchan के जन्मदिन के मौके पर पूरा बच्चन परिवार एक साथ एक ही कार में नज़र आया। गौरतलब है कि बिग बी ने नई Mercedes-Benz V-Class MPV खरीदी है, जिसकी शुरुआती कीमत 81.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) है। इसी कार में पूरा परिवार एक साथ मौजूद दिखा! हालांकि, परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन इस दौरान नहीं दिखीं! बहरहाल, अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन इस अंदाज़ में नज़र आये, जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं! 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊपर की तस्वीर में आप जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को एक साथ बैठे हुए देख सकते हैं। जबकि इस तस्वीर में आप जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को देख पा रहे हैं। दरअसल, मंगलवार रात बच्चन परिवार एक साथ डिनर पर गए और इस तरह से सभी ने जया बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

    यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने पूरी की आर्टिकल 15 फ़िल्म की शूटिंग, पहली बार बने हैं पुलिस अफसर

    जबकि इस तस्वीर में आप बिग बी के साथ श्वेता बच्चन को देख सकते हैं। दरअसल, इस बड़ी कार में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन एक साथ तो सामने की तरफ अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन बैठे हैं। 

    इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या नज़र नहीं आयीं। लेकिन, ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अपनी सासू मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उससे पहले अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी।

    बहरहाल, पूरा परिवार इस दौरान बेहद रिलैक्स नज़र आया जो आप इन तस्वीरों में भी महसूस कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Ayesha Takia Birthday: सलमान ख़ान की ये हिट हीरोइन आज भी दिखती हैं ग्लैमरस, देखें तस्वीरें

    बॉलीवुड में बच्चन परिवार का एक अलग रुतबा है और इस परिवार में जया बच्चन का एक अलग ही रुतबा है। ज़ाहिर है यह दिन परिवार के लिए एक बेहद ख़ास और ख़ुशी का मौका रहा।