Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar के बीच Salman Khan की एक और एक्शन फिल्म को लेकर आया धांसू अपडेट, फैंस को नहीं हो रहा विश्वास

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 02:49 PM (IST)

    सिकंदर (Sikandar) को लेकर सलमान खान इन दिनों चर्चा में हैं। वहीं अब भाईजान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी अपडेट आने लगे हैं। ‘सिकंदर’ के बाद उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी हर किसी का यही सवाल है। सलमान की किक 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग को लेकर काम चल रहा है।

    Hero Image
    सलमान खान की फिल्म पर आया अपडेट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म के जरिए लगभग डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के डायलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं। लेखक का मानना है कि वो सलमान के लिए कोई भी कहानी लिखने से पहले उनके स्टाडम को ध्यान में रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी सलमान खान की अगली फिल्म?

    वहीं राइटर ने उनकी अगली फिल्म को लेकर एक और अपडेट शेयर किया है। रजत ने बताया कि उन्होंने किक 2 की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस हिसाब से ये सलमान खान के साथ उनका तीसरा प्रोजेक्ट होगा। रजत ने बताया कि वो किक 2 की स्टोरी वहीं से आगे बढ़ाएंगे जहां पहला पार्ट एंड हुआ था। सलमान खान अब पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: जब Salman Khan के असिस्टेंट ने Saurabh Shukla को दी डरने की सलाह, अभिनेता बोले मैं हैरान था

    पिछली फिल्म से ही आगे बढ़ेगी स्टोरी

    किक में सलमान खान ने देवी लाल उर्फ ​​डेविल का किरदार निभाया था, जो एक तरह से देसी रॉबिन हुड है। इस एक्शन फिल्म की सफलता ने पिछले कुछ सालों में इसके सीक्वल की कई अफवाहों को हवा दी। पिछले साल अक्टूबर में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने आधिकारिक तौर पर किक 2 की घोषणा की।

    अरोड़ा इसके विकास पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं,"अगर किसी किरदार को सीक्वल की जरूरत है, तो वह किक का देवी लाल है। सीक्वल की बहुत मांग रही है और अगर हम किक की लोकप्रियता और सलमान के स्टारडम का फायदा उठाना चाहते तो हम इसे बहुत पहले ही बना सकते थे। लेकिन हम फिल्म को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बनाना चाहते थे, हम चाहते थे कि इसकी कहानी नई हो और यह एकदम सही हो। इसलिए हमें इसमें थोड़ा समय लगा। स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।"

    कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

    खबरों की मानें तो किक 2 अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी। हालांकि रजत ने अभी समयसीमा के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने बताया कि निर्देशक नाडियाडवाला ने सुनिश्चित किया है कि सीक्वल भी ओरिजनल फिल्म की तरह ही मनोरंजक हो।

    किक का पार्ट 1 सुपरहिट रहा था। 100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 378 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan Dialogues: 'कायदे में रहो...', Sikandar से पहले सलमान खान के इन जबरदस्त डायलॉग्स पर खूब बजी सीटी