Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush पर फूटा 'टीवी की सीता' दीपिका चिखलिया का गुस्सा, बोलीं- 'रामायण एंटरटेनमेंट करने की चीज नहीं है'

    Dipika Chikhlia On Adipurush controversy आदिपुरुष की लगातार ट्रोलिंग के बीच अब टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया फिल्म पर भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि रामायण कोई एंटरटेनमेंट करने की चीज नहीं है कि उसे बार- बार बनाया जाए।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 21 Jun 2023 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    Dipika Chikhlia On Adipurush controversy, Twitter Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Chikhlia On Adipurush controversy: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष पर विवाद लगातार बढ़ रहा है। फिल्म के छपरी डायलॉग्स पर लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, अब टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया एक बार फिर आदिपुरुष को लेकर आग बबूला हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका चिखलिया ने दशकों पहले आई रामानंद सागर की टीवी सीरीज रामायण में सीता का किरदार निभाया था। शो लोगों को इतना पसंद आया कि इसने एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान दिलाई। आदिपुरुष को लेकर उन्होंने बात करते हुए कहा कि हिंदू महाकाव्य रामायण के साथ किसी भी तरह की छेड़-छाड़ करने वालों को हमेशा विरोध झेलना पड़ेगा।

    आदिपुरुष पर क्या बोलीं दीपिका ?

    आदिपुरुष विवाद के बीच दीपिका चिखलिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "जब भी ये (रामायण) वापस आएगा, चाहे वो टीवी या फिल्म के लिए हो, लोगों को आहत करने वाला है, क्योंकि आप उस रामायण को फिर से नहीं दोहराएंगे जो हमने बनाई थी।"

    एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है रामायण

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि हम लगातार हर साल या दो साल में रामायण बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। रामायण एंटरटेनमेंट करने के लिए नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिससे आप सीख लेते हैं। यह एक किताब है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है और यही हमारे संस्कार हैं।"

    दीपिका ने क्यों नहीं देखी आदिपुरुष ?

    आदिपुरुष को लेकर दीपिका चिखलिया ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म को लगातार मिल रहे नेगेटिव रिव्यू और काम में बिजी होने के कारण फिलहाल उनका फिल्म देखना मुश्किल है।

    किस बात पर मचा है बवाल ?

    ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान ने लीड रोल प्ले किए हैं। फिल्म के विवाद की बात करें तो सबसे ज्यादा ट्रोलिंग डायलॉग्स को लेकर हो रही है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।