Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक की अफवाह फैलाने वालों को Aishwarya Rai ने दिया अपने अंदाज में जवाब, वीडियो देख खुश हुए फैंस

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 12:04 PM (IST)

    ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस कथित तौर पर अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग रह रही हैं। लेकिन एक लेटेस्ट वीडियो के जरिए ऐश्वर्या ने इन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। हाल ही में उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया।

    Hero Image
    ऐश्वर्या राय ने अपने अंदाज में दिया जवाब

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय भले ही इन दिनों कोई मूवी ना कर रही हों लेकिन फैंस के बीच वो हमेशा पॉपुलर बनी रहती हैं। दुबई में अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड करने के बाद ऐश्वर्या अब अपनी बेटी आराध्या के साथ पेरिस फैशन वीक में शिरकत करती नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    इस इवेंट से ऐश्वर्या के कई फोटो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं एक वीडियो में ऐश्वर्या अपनी शादी की अंगूठी पहने भी नजर आईं। वहीं इस दौरान कैमरे की ओर देखकर वो आंख भी मारती हैं। पेरिस फैशन वीक के एक इवेंट में ऐश्वर्या ने प्रिंटेड ओवरसाइज्य लॉन्ग जैकेट पहनी हुई है। ग्लोइंग मेकअप और पार्टेड ओपन हेयर के साथ वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें: आराध्या बच्चन ने छुए 62 साल के साउथ एक्टर के पैर, Aishwarya Rai Bachchan ने ऐसे किया रिएक्ट

    Aishwarya rai back with her wedding ring at Paris fashion week.

    byu/FilmyInsaan inBollyBlindsNGossip

    ऐश्वर्या का ये अंदाज देखकर फैंस को ऐसा लग रहा है कि अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। उनके इस भाव को देखकर ऐसा लग रहा है मानों वह तलाक की अफवाहों पर लगाम लगा रही हों।

    शादी को हो चुके हैं 17 साल

    इससे पहले ऐश्वर्या जब SIIMA 2024 में शामिल होने गई थीं तब ये अफवाह उड़ी थी। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल हो चुके हैं। अलगाव की अफवाहें सबसे पहले तब से आना शुरू हुईं जब वह इस साल जुलाई में अभिषेक बच्चन के बिना रेड कार्पेट पर दिखाई दीं थी। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी। ये इंटीमेट वेडिंग थी जिसमें परिवार के कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के बाद अब Aishwarya के हाथ में नहीं दिखी शादी की अंगूठी? तलाक की खबरें तेज