Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आराध्या बच्चन ने छुए 62 साल के साउथ एक्टर के पैर, Aishwarya Rai Bachchan ने ऐसे किया रिएक्ट

    अक्सर आराध्या को मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कई मौकों पर देखा जाता है। हाल ही में दोनों मां-बेटी दुबई में SIIMA 2024 अवॉर्ड्स अटेंड करती नजर आई थीं जहां से उनके कई सारे वीडियो वायरल हुए थे। अब आराध्या का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो साउथ एक्टर शिव राजकुमार के पैर छूती नजर आ रही हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 19 Sep 2024 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन SIIMA में

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में बेटी आराध्या बच्चन के साथ दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स यानी SIIMA अटेंड करते हुए देखा गया था। इस फंक्शन में आराध्या खासतौर पर मां के लिए चियरलीडर बनी हुई थीं। आराध्या के कई फोटोज वायरल हुए जिसमें वो लगातार अपनी मम्मी का उत्साह बढ़ाती नजर आ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर तरफ हुई आराध्या के संस्कारों की तारीफ

    इसके बाद जैसे ही ऐश्वर्या अवॉर्ड लेकर स्टेज से नीचे आईं बेटी ने दौड़कर उन्हें गले लगा लिया। ऐश्वर्या ने भी अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज से बेटी को इस खास मोमेंट में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया था। वहीं इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी भरी महफिल में एक शख्स के पैर छूते दिखाई दे रही हैं। आराध्या के यह संस्कार देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर ये शख्स कौन है जिसके अमिताभ बच्चन की पोती ने पैर छुए। इसी के साथ लोग आराध्या के संस्कारों की भी तारीफ कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    यह भी पढ़ें: 'आराध्या जल्दी जाओ...', जब बेटी के साथ गणेश पंडाल में फंसी ऐश्वर्या राय बच्चन; VIDEO

    ऐश्वर्या की बेटी ने हुए एक्टर के पैर

    दरअसल SIIMA अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या राय बच्चन को मणिरत्नम की महाकाव्य ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है। इस दौरान ऐश्वर्या को चियान विक्रम का हाथ पकड़कर स्टेज से नीचे उतरते देखा गया जोकि उनकी मदद कर रहे थे। आराध्या मां को गले लगाती हैं और दोनों अपनी-अपनी जगह पर बैठने वाले होते हैं कि तभी साउथ स्टार डॉ शिवा राजकुमार एक्टर चियान विक्रम से मिलने आते हैं। उन्हें देखकर ऐश्वर्या भी उनसे मिलने पहुंच जाती हैं और दोनों बातचीत करने लगते हैं। इस बीच ऐश्वर्या आराध्या से एक्टर को मिलवाती हैं। आराध्या पहले उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम करती हैं और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। ऐश्वर्या भी बेटी के इस जेस्चर से इंप्रेस होती दिखीं।

    कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या की अच्छी परवरिश के लिए ऐश्वर्या और बच्चन परिवार की सराहना की। एक यूजर ने कमेंट किया,"लड़की को बड़ो की इज्जत करने के संस्कार दिए गए हैं।" दूसरे ने कमेंट किया,“ये संस्कार बच्चन परिवार से ही मिले हैं।” तीसरे ने लिखा- "क्या परवरिश है।"

    यह भी पढ़ें: बप्पा के दर्शन करते हुए भीड़ में फंसी Aishwarya Rai Bachchan, वायरल हुई तस्वीरें, लोगों ने पूछा कहां हैं अभिषेक