Lisa Marie Presley Death: मशहूर गायिका लिसा प्रेस्ली का 54 साल की उम्र में निधन, गोल्डन ग्लोब में आई थीं नजर
Lisa Marie Presley Passes Away दिवंगत अमेरिकी एक्टर सिंगर और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी लिसा मैरी प्रेस्ली का 12 जनवरी का निधन हो गया है जो खुद एक मशहूर गायिका हैं। कार्डियक अरेस्ट के बाद गायिका को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Lisa Marie Presley Passes Away: मशहूर अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर लिसा मैरी प्रेस्ली का निधन हो गया है। लीसा हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 का हिस्सा बनी थीं। यहां वो अपनी मां प्रिस्किला प्रेस्ली के साथ पहुंची थीं। गायिका दिवंगत अमेरिकी एक्टर, सिंगर और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी थीं।
यह भी पढ़ें- Lisa Marie Presley Death: माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी थीं लीसा, डेब्यू एल्बम से ही बन गई थीं स्टार
कार्डियक अरेस्ट बना मौत की वजह
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, गुरुवार की सुबह लिसा को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उनके एक्स हसबैंड डैनी कियोग ने उन्हें सीपीआर दिया, जिनके साथ वो कैलिफोर्निया में रहती थीं। सीपीआर के बाद लिसा को अस्पताल ले जाया गया, जहां 54 साल की उम्र में गायिका ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
प्रेस्ली परिवार ने फैंस से की अपील
अमेरिकी मीडिया हाउस वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिसा मैरी प्रेस्ली के निधन की खबर उनके परिवार ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए दी और कहा, "प्रिसिला प्रेस्ली और प्रेस्ली परिवार अपनी प्यारी बेटी लिसा मैरी की दुखद मौत से सदमे में हैं।" प्रेस्ली परिवार ने फैंस के प्यार और साथ के लिए उनका आभार जताया और साथ ही इस मुश्किल घड़ी में निजता का सम्मान करने की अपील की।
गोल्डन ग्लोब का बनी थीं हिस्सा
लिसा मैरी प्रेस्ली ने मंगलवार को हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में अपनी मां संग शिरकत की थी। यहां वो फिल्म एल्विस के लिए आई थी, जो उनके पिता और किंग ऑफ रॉक एंड रोल एल्विस प्रेस्ली की कहानी बयां करती है। इस फिल्म के लीड एक्टर ऑस्टिन बटलर ने बेस्ट एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने ना किया। लिसा इससे पहले 8 जनवरी को हुए "एल्विस" प्री-ग्लोब्स सेलिब्रेशन में भी शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने पिता की 88 बर्थ एनिवर्सरी मनाई थी। इस अवसर पर लिसा ने कहा, "मैं इस फिल्म, इसके प्रभाव और ऑस्टिन ने जो किया है, उससे बहुत चकित हूं। मैं बहुत खुश हूं। मुझे यकीन है कि मेरे पिता को भी बहुत गर्व होगा।"
माइकल जैक्सन से की थी शादी
लिसा प्रेस्ली ने दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन से पहली शादी की थी। हालांकि, दोनों ज्यादा दिनों तक साथ न रहे सकें और कुछ सालों में इनका तलाक हो गया। दोनों की शादी 1994 से 1996 तक चली थी। माइकल जैक्सन से अलग होने के बाद लिसा ने डैनी कियोग (1998-1994), निकोलस केज (2002-2004) और माइकल लॉकवुड (2006-2016) संग शादी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।