Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करीना ने फिल्म छोड़ी नहीं बल्कि निकाला गया था...', सालों बाद 'कहो ना प्यार है' पर Ameesha Patel ने खोला राज

    Ameesha Patel On Kareena Kapoor राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म कहो ना प्यार है ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है जिसने उनके बेटे ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को रातोंरात स्टार बना दिया था। हालांकि इस फिल्म में ऋतिक की हीरोइन के रूप में अमीषा नहीं बल्कि करीना कपूर पहली पसंद थीं। सालों बाद अमीषा ने करीना के फिल्म छोड़ने पर बड़ा खुलासा किया है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 03 Sep 2023 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर पर ये क्या बोल गईं Ameesha Patel। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ameesha Patel On Kaho Naa Pyaar Hai: साल 2000 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को लॉन्च करने का मन बनाया। फिल्म में पहले उन्होंने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को कास्ट किया था, लेकिन एक्ट्रेस अचानक बीच शूटिंग फिल्म छोड़कर चली गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना को 'कहो ना प्यार है' से किया गया था बाहर

    अब सालों बाद करीना कपूर को रिप्लेस करने वालीं अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने खुलासा किया है कि बेबो ने खुद 'कहो ना प्यार है' (Kaho Naa Pyaar Hai) नहीं छोड़ा था, बल्कि उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया था।  बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में अमीषा ने इसका कारण बताते हुए कहा- 

    वास्तव में वह (करीना) खुद पीछे नहीं हटी थीं, मुझे राकेश जी ने जो बताया, उसके मुताबिक उन्होंने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा था, क्योंकि उनके बीच मतभेद थे। पिंकी आंटी, ऋतिक की मां ने कहा कि वे हैरान थे, क्योंकि सेट तैयार था और तीन दिनों में नई सोनिया ढूंढना था। सेट पर करोड़ों रुपये लगे थे।

    कैसे 'कहो ना प्यार है' के लिए कास्ट हुई थीं अमीषा पटेल?

    अमीषा पटेल ने आगे बताया कि वह फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए कैसे कास्ट हुई थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, राकेश ने उन्हें एक शादी में देखा था। उसी वक्त उन्होंने अमीषा को फिल्म में कास्ट करने का फैसला कर लिया था। बकौल अमीषा,

    ऋतिक का डेब्यू था और हर कोई वाकई बहुत परेशान था। पिंकी आंटी ने मुझसे कहा कि जिस दिन राकेश ने मुझे शादी में देखा, वह पूरी रात सो नहीं पाए थे। वह कह रहे थे, मुझे मेरी सोनिया मिल गई, मुझे मेरी सोनिया मिल गई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह हां कहेगी।'

    क्यों राकेश रोशन और करीना कपूर का हुआ था झगड़ा?

    करीना कपूर ने एक बार इंटरव्यू में राकेश रोशन संग अपने विवाद पर चुप्पी तोड़ी थी। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में करीना ने 'कहो ना प्यार है' न करने पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था, 

    यह फिल्म ऋतिक रोशन के लिए बनाई गई थी। उनके पिता ने उनके हर फ्रेम और क्लोज़अप पर पांच घंटे खर्च किए, जबकि अमीषा पर पांच सेकंड भी खर्च नहीं किए। फिल्म में कुछ हिस्से ऐसे हैं, जहां उनके चेहरे पर मुंहासे और आंखों के नीचे बैग हैं। वह सुंदर नहीं दिख रही थीं। मुझे खुशी है कि मैंने फिल्म नहीं की।

    करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जाने जान' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। वहीं, अमीषा पटेल अपनी हालिया रिलीज 'गदर 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं।