Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलोक नाथ का आया जवाब, जितना इस विषय पर बात करूंगा उतना ही बढ़ेगा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 10 Oct 2018 07:46 AM (IST)

    निर्माता और टीवी सीरियल राइटर विंता नंदा ने आलोक नाथ के बुरे बर्ताव के बारे में फेसबुक पर लिखा है।

    आलोक नाथ का आया जवाब, जितना इस विषय पर बात करूंगा उतना ही बढ़ेगा

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। तनुश्री दत्ता मामले द्वारा नाना पाटेकर पर छेड़-छाड़ के आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब लगातार इस विषय को लेकर बॉलीवुड में काम कर रही महिलाएं अपनी बात सामने रख रही हैं। प्रसिद्ध अभिनेता आलोक नाथ पर टीवी सीरियल राइटर विंता नंदा ने उंगली उठाई है और आरोप लगाए हैं। और अब इसके बाद आलोक नाथ की प्रतिक्रिया भी आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलोक नाथ ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, मैं न तो इस आरोप से इंकार करता हूं और ना ही मैं इस बात से इकरार करता हूंl यौन उत्पीड़न हुआ होगा लेकिन किसी और ने किया होगाl इसके अलावा मैं इस बारे में और आगे बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैं जानता हूं कि जितना मैं इस बारे में बात करूंगा यह उतना ही बढ़ता ही जाएगाl आलोक नाथ ने यह भी कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उन्हें अब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैंl आलोक नाथ ने यह भी कहा कि जिस महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और आज वह जिस स्तर पर पहुंची है, उसे बनाने में भी उनका ही हाथ हैl

    आलोक नाथ कहते हैं, 'एक मौके पर वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीl आज वह बहुत बड़ी हो गई हैl एक प्रकार से देखा जाए तो यह मैं ही हूं, जिसने उसे इस स्तर तक पहुंचाया हैl' आलोक नाथ ने यह भी कहा कि आज के दौर में इस प्रकार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देना अनुपयोगी होगा क्योंकि आज के दौर में महिलाएं जो भी कहेंगी, उसे ही सत्य माना जाएगाl जिसके चलते इस पर कुछ भी कहने का अर्थ नहीं है और वह गलत भी होगाl

    गौरतलब है कि निर्माता और टीवी सीरियल राइटर विंता नंदा ने आलोक नाथ के बुरे बर्ताव के बारे में भी बताया है जो वह सीरियल तारा के सेट पर किया करते थेl हालांकि उसी दौर में आलोक नाथ टेलीविजन के जगत के स्टार माने जाते थे और उनकी छवि हमेशा संस्कारी बापू जैसी रही है।  

    यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर से मिलने पहुंची प्रियंका चोपड़ा और सोनाली बेंद्रे

    यह भी पढ़ें: अब संस्कारी बापू आलोक नाथ पर लगा ये आरोप

     

    comedy show banner
    comedy show banner