ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को अल्लू अर्जुन ने बताया रोंगटे खड़े करने वाला अनुभव, कहा- 'क्लाइमेक्स ने मुझे...'
Allu Arjun on Kantara कंगना रनोट और विवेक अग्निहोत्री के बाद अब पुष्पा फेम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी कंतारा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि फिल्म को देखते हुए उनके रोंगटे खड़े हो गए थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। ऋषभ शेट्टी की कांतारा बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म विदेश में भी अपनी कमाई का डंका बजा रही है। दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्म स्टार्स भी कांतारा के फैन हो रहे हैं। इस लिस्ट में अब साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में इस कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखा और तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
अल्लू अर्जुन ने की कांतारा की तारीफ
अपने ट्विटर अकाउंट पर, अल्लू अर्जुन ने कंतारा के लिए लिखा- 'शानदार अनुभव' कहा और लिखा, "#कांतारा सिनेमाई शानदार अनुभव है जिसे किसी को मिस नहीं करना चाहिए, मनोरम बैकग्राउंड स्कोर, शानदार छायांकन, @shetty_rishab द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित और बेहतरीन अभिनय। अर्जुन ने आगे कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर वो काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने लिखा- क्लाइमेक्स ने नम आंखों से मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। पूरी टीम @hombalefilms को बधाई।'
#Kantara is cinematic scintillating experience one should not miss, captivating background score,brilliant cinematography, Splendidly directed & flawlessly acted by @shetty_rishab,the climax gave me goosebumps with moist eyes. Congratulations to the entire team @hombalefilms.🙏 pic.twitter.com/PeyF5ivZlS
— Allu Arjun ❁ (@alluarjun65) October 25, 2022
कांतारा ने चटाई केजीएफ को धूल
बता दें कि फिल्म निर्माता-अभिनेता रोहित शेट्टी की 'कांतारा' ने भारत में 170 करोड़ रुपये और विदेशों में 18 करोड़ रुपये की कमाई की, दुनिया भर में 188 करोड़ रुपये की कमाई की, जो यश-स्टारर 'केजीएफ' को पछाड़कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को दिवाली का फायदा मिलेगा और यह चौथे हफ्ते में 200 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी।
विवेक अग्निहोत्री हुए इमोशनल
अल्लू अर्जुन पहले नहीं हैं जो कांतारा को देखकर इमोशनल हुए। इससे पहले द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कंगना रनोट भी फिल्म देखने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर कर चुके हैं। विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा- 'मैं अभी-अभी कांतारा देख कर आया हूं, मैंने पहले कभी ऐसी फिल्म नहीं देखी। ऋषभ, आपने बहुत अच्छा काम किया है, आपको सलाम। ये लोककथा से भरी फिल्म है और मैं वादा करता हूं कि आपने पहले कभी इस तरह की फिल्म नहीं देखी होगी।'
कंगना ने भी की तारीफ
कंगना रनोट ने कांतारा देखने के बाद कहा था, 'मैं अपने परिवार के साथ ये फिल्म देखने गई थीं। अभी तक कांप रही हूं। फिल्म का अंत मुझे इमोशनल कर गया। कांतारा से बाहर निकले के लिए मुझे अभी 1 हफ्ता लगेगा।' इसके अलावा राम गोपाल वर्मा भी फिल्म की काफी तारीफ कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।