Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को अल्लू अर्जुन ने बताया रोंगटे खड़े करने वाला अनुभव, कहा- 'क्लाइमेक्स ने मुझे...'

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 01:16 PM (IST)

    Allu Arjun on Kantara कंगना रनोट और विवेक अग्निहोत्री के बाद अब पुष्पा फेम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी कंतारा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि फिल्म को देखते हुए उनके रोंगटे खड़े हो गए थे।

    Hero Image
    Allu Arjun praised Rishabh Shetty starrer Kantara

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऋषभ शेट्टी की कांतारा बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म विदेश में भी अपनी कमाई का डंका बजा रही है। दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्म स्टार्स भी कांतारा के फैन हो रहे हैं। इस लिस्ट में अब साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में इस कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखा और तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन ने की कांतारा की तारीफ

    अपने ट्विटर अकाउंट पर, अल्लू अर्जुन ने कंतारा के लिए लिखा- 'शानदार अनुभव' कहा और लिखा, "#कांतारा सिनेमाई शानदार अनुभव है जिसे किसी को मिस नहीं करना चाहिए, मनोरम बैकग्राउंड स्कोर, शानदार छायांकन, @shetty_rishab द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित और बेहतरीन अभिनय। अर्जुन ने आगे कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर वो काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने लिखा- क्लाइमेक्स ने नम आंखों से मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। पूरी टीम @hombalefilms को बधाई।' 

    कांतारा ने चटाई केजीएफ को धूल

    बता दें कि फिल्म निर्माता-अभिनेता रोहित शेट्टी की 'कांतारा' ने भारत में 170 करोड़ रुपये और विदेशों में 18 करोड़ रुपये की कमाई की, दुनिया भर में 188 करोड़ रुपये की कमाई की, जो यश-स्टारर 'केजीएफ' को पछाड़कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को दिवाली का फायदा मिलेगा और यह चौथे हफ्ते में 200 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी। 

    विवेक अग्निहोत्री हुए इमोशनल

    अल्लू अर्जुन पहले नहीं हैं जो कांतारा को देखकर इमोशनल हुए। इससे पहले द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कंगना रनोट भी फिल्म देखने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर कर चुके हैं। विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा- 'मैं अभी-अभी कांतारा देख कर आया हूं, मैंने पहले कभी ऐसी फिल्म नहीं देखी। ऋषभ, आपने बहुत अच्छा काम किया है, आपको सलाम। ये लोककथा से भरी फिल्म है  और मैं वादा करता हूं कि आपने पहले कभी इस तरह की फिल्म नहीं देखी होगी।'

    कंगना ने भी की तारीफ

    कंगना रनोट ने कांतारा देखने के बाद कहा था, 'मैं अपने परिवार के साथ ये फिल्म देखने गई थीं। अभी तक कांप रही हूं। फिल्म का अंत मुझे इमोशनल कर गया। कांतारा से बाहर निकले के लिए मुझे अभी 1 हफ्ता लगेगा।' इसके अलावा राम गोपाल वर्मा भी फिल्म की काफी तारीफ कर चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें

    Ram Setu Twitter Review: लोगों को पसंद आ रही है अक्षय कुमार की 'राम सेतु', फिल्म को बताया- बेस्ट दिवाली गिफ्ट

    Jaya Bachchan को फिर आया गुस्सा, दिवाली के दिन पैप्स की लगाई क्लास, लोग ने पूछा- आखिर इतनी रूड क्यों हैं आप?