Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun Birthday: 'श्रीवल्ली' ने लुटाया 'पुष्पा राज' पर प्यार, Jr NTR ने खास अंदाज में किया अल्लू को विश

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 02:07 PM (IST)

    साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर साउथ से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सोमवार को अल्लू के जन्मदिन पर उनकी फिल्म पुष्पा 2 द रूल का टीजर भी जारी कर दिया है और साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    साउथ आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ के आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस और सेलेब्स अभिनेता को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं। इस साल अल्लू का यह बर्थडे काफी खास रहा है, क्योंकि आज ही उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का टीजर भी जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर से लेकर 'पुष्पा 2' में उनकी को स्टार रही रश्मिका मंदाना तक ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Teaser Out: झन्नाटेदार है 'पुष्पा: द रूल' का टीजर, अब तक नहीं देखा होगा अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार

    जूनियर एनटीआर ने 'बावा' को किया विश

    जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अभिनेता को बधाई देते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो बावा अल्लू अर्जुन। आपको खुशियों और सफलता से भरे साल की शुभकामनाएं।

    श्रीवल्ली ने पुष्पा राज को विश

    श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे पुष्पा राज"।

    मेगास्टार ने दी बधाई

    साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने अल्लू अर्जुन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो डियर बन्नी अल्लू अर्जुन। आपको एक शानदार साल की शुभकामनाएं। इसके साथ ही मेगास्टार ने पुष्पा 2 द रूल के टीजर को देखने के बाद लिखा कि यह बहुत ही रोमांचक है। पुष्पराज राज करेगा।

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun आधी रात में यूं स्टाइल में निकले बाहर, Pushpa 2 के टीजर रिलीज से पहले फैंस को दिया सरप्राइज