Move to Jagran APP

Alizeh Agnihotri Debut film: सौमेंद्र पाधी की फिल्म से डेब्यू करेंगी सलमान खान की भांजी अलीजेह, शुरू की शूटिंग

Alizeh Agnihotri Debut film सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उनकी इस डेब्यू फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनाया जाएगा। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavPublished: Tue, 22 Nov 2022 07:03 PM (IST)Updated: Tue, 22 Nov 2022 07:03 PM (IST)
Alizeh Agnihotri Debut film: Salman Khan niece Alizeh starts shooting for her debut film.

नई दिल्ली, जेएनएन। Alizeh Agnihotri Debut film: बीते लंबे वक्त से अतुल और अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी और सलमान खान की भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें आ रही थीं। अब उनके डेब्यू प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता की फिल्म में नजर आने वाली हैं।  

loksabha election banner

अलीजेह की इस डेब्यू फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर निर्माता सौमेंद्र पाधी इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करने वाले हैं और उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग को भी शुरू कर दिया है। उम्मीद लगाई जा रही कि अलीजेह की ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।  

आपको बता दें कि सौमेंद्र पाधी को उनके कल्ट शो जामताड़ा सीजन 1 और 2 के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने फिल्मी क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है और उन्होंने अपनी फिल्म बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

  

बता दें कि अलीजेह अक्सर सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा कर ट्रीट देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वो सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में अलीजेह के  फेस एक्सप्रेशन बेहद क्यूट दिख रहे हैं जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहे हैं।

पहले भी आ चुकी हैं डेब्यू की खबरें

 

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों भी बॉलीवुड में उनके डेब्यू की खबरें सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि इस फिल्म में उनके अलावा सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर भी नजर आ सकते हैं। जिसका निर्देशन अविनाश बड़जात्या करने वाले हैं। हालांकि ये सभी अब अफवाहें साबित होती हुई नजर आ रही हैं।

डेब्यू को लेकर उत्साहित है पूरा परिवार

खबरों की मानें तो अलिजेह के लॉन्च के लिए पूरा परिवार तैयार है। यह भी कहा जा रहा है कि अलीजेह दो वर्षों से एक्टिंग और डांस की क्लासेस भी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bholaa: अजय देवगन ने भोला के सीक्वल के लिए सलमान खान को नहीं किया अप्रोच, जारी किया आधिकारिक बयान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.