Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bholaa: अजय देवगन ने भोला के सीक्वल के लिए सलमान खान को नहीं किया अप्रोच, जारी किया आधिकारिक बयान

    Bholaa अजय देवगन की फिल्म भोला को लेकर अफवाहें थीं कि इस फिल्म के सीक्वल के लिए अजय ने सलमान खान से संपर्क किया है लेकिन मेकर्स ने अब आधिकारिक बयान जारी कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 22 Nov 2022 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    Bholaa Ajay Devgn not approach to Salman Khan for sequel of Bholaa.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म भोला का टीजर रिलीज मंगलवार को रिलीज हो चुका है। अजय देवगन की ये फिल्म लोकेश कनगराज की फिल्म कैथी का आधिकारिक रीमेक है। साथ ही फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही अफवाहें थीं कि भोला में अजय देवगन के साथ सलमान खान नजर आ सकते हैं और दावा किया था कि अजय इस रीमेक को काफी बड़े रूप में फैंस के आगे पेश करना चाहते हैं, लेकिन अब मेकर्स ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक अधिकारिक बयान जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं किया सलमान खान से संपर्क

    भोला मेकर्स ने अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि भोला के सीक्वल के लिए अजय देवगन ने सलमान खान से संपर्क नहीं किया। मेकर्स ने अपने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, मीडिया में खबरें हैं कि अजय देवगन ने भोला के सीक्वल के लिए सलमान खान से अप्रोच किया। सलमान खान और अजय देवगन एक-दूसरे के साथ काफी मजबूर बॉन्ड शेयर करते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, भोला के सीक्वल के लिए अजय ने उनसे संपर्क नहीं किया है। फिलहाल, अजय देवगन अपने निर्देशन में बनी फिल्म भोला के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।

    मंगलवार को भोला का सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। भोला के टीजर की शुरुआत सरस्वती नाम के एक अनाथालय से होती है, जहां एक केयरटेकर एक छोटी बच्ची ज्योति को खोजती है और फिर बताती हैं कि उससे कोई मिलने आने वाला है, जिसे सुन वो कंफ्यूज हो जाती है कि आखिर उससे कौन मिलने आने वाला है क्योंकि उसका तो कोई है नहीं।

    इसके बाद टीजर में अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री होती है, जो एक कैदी हैं और जेल से उनकी रिहाई होने वाली है। जेल में बंद यह कैदी धार्मिक है और श्रीमद भगवद गीता पढ़ता है। जेल में बंद इस कैदी को देख हर किसी की रूह कांप जाती है। किसी को नहीं पता यह कौन है, कहां से आया है और जेल में क्यों बंद। भोला का टीजर सस्पेंस से भरपूर है और अजय देवगन एक डार्क कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    कैथी का रीमेक है भोला

    बात दें कि अजय देगवन और तब्बू अभिनीत ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का आधिकारिक रीमेक है, कार्थी शिवकुमार ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई है, जिसमें साउथ सेंसेशन कमल हासन नजर आएंगे।

    इस दिन रिलीज होगी भोला

    भोला अजय देवगन के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म हैं जो अगले साल 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले उन्होंने रनवे-34 को भी अभिनय के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया था। साथ ही उन्होंने यू मी और हम, शिवाय जैसी फिल्मों को भी निर्देशित किया है।

    यह भी पढ़ें: Vadh Trailer: कातिल सामने, पर पुलिस बेबस... 'दृश्यम 2' जैसा है संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म का सस्पेंस