'जीजू' के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिखीं Alia Bhatt, एक्ट्रेस ने शेयर की ग्लूमी मंडे की झलक
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फैमिली के बहुत करीब हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शनया उर्फ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज चाहे प्रोफेशनल लाइफ में जितना भी बिजी हों, लेकिन उन्हें पता है कि फैमिली को कैसे टाइम देना है। वह सबसे ज्यादा अपने परिवार में अगर किसी के करीब हैं तो वह उनकी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) हैं।
आलिया भट्ट कई बार कह चुकी हैं कि वह अपनी बहन शाहीन भट्ट से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रह पाती हैं। वह कई बार दिन में दो-तीन बार उन्हें कॉल करके अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजों के बारे में डिस्कस करती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बहन के साथ अपने बॉन्ड की झलक दिखाती रहती हैं। अब शाहीन जैसा बॉन्ड उन्होंने अपने होने वाले जीजू के साथ भी बना लिया है।
हम बात कर रहे हैं ईशान मेहरा की जिन्हें आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट डेट कर रही हैं। पिछले महीने ही शाहीन ने एक रोमांटिक पोस्ट के जरिए ईशान के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। अब आलिया ने ईशान के साथ एक पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जीजू संग आलिया की फोटो वायरल
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईशान मेहरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उनके साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं। फोटोज में ईशान और आलिया पूल के अंदर से मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड ड्रेस पहनी है।
यह भी पढ़ें- 'कभी हाईवे या राजी देखी है?' Alia Bhatt को 'नेपो किड' बुलाने वालों को Karan Johar का मुंहतोड़ जवाब
फोटोज के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा है, "ग्लूमी मंडे प्लस पूल बूट कैंप, ईशान मेहरा द्वारा संचालित।" इस पोस्ट को ईशान ने भी रीशेयर किया है।
कौन हैं ईशान मेहरा?
शाहीन भट्ट के ब्वॉयफ्रेंड ईशान मेहरा के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह पेशे से फिटनेस कोच हैं। इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके कई वीडियोज हैं, जो यह दिखाते हैं कि वह फिटनेस फ्रीक हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2,143 लोग ही फॉलो करते हैं।
बात करें आलिया भट्ट के करियर की तो इन दिनों वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर (Love And War) की शूटिंग कर रही हैं। इसमें वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Alia Bhatt के 'जीजा'? बहन शाहीन भट्ट ने पहली बार ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर कीं Cozy Photos
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।