Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुक लॉन्च इवेंट में फ्लोरल ड्रेस पहन छाईं Alia Bhatt, राहा की मम्मी का दिखा खूबसूरत अंदाज

    आलिया भट्ट ने 16 जून को अपनी बुक लॉन्च की जिसका नाम है Ed Finds A Home। ये एक चिल्ड्रन पिक्चर बुक है। मुंबई में एक्ट्रेस की बुक लॉन्च का एक इवेंट रखा गया जिसमें कई सारे बच्चे भी नजर आए। एड फाइंड्स ए होम नाम की यह किताब बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के प्रकाशन क्षेत्र में विस्तार का प्रतीक है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 16 Jun 2024 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    Alia Bhatt Book launch (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस  (World Environment Day) के मौके पर आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस संग एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि वो जल्द कुछ नया लेकर आने वाली हैं।

    एक्ट्रेस के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी और एक्साइटेड नजर आए। वहीं अब रविवार यानी 16 जून को एक्ट्रेस ने अपने इस राज से पर्दा हटा दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बुक लॉन्च की है।  

    यह भी पढे़ें- Father's Day के मौके पर आलिया भट्ट को आई नाना की याद, बचपन की फोटोज शेयर कर लिखी ये बात

    आलिया ने लिखी किताब

    आलिया भट्ट का नाम बी-टाउन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार है। जो हर साल अपने फैंस को अपना एक नया टैलेंट दिखाती हैं। बतौर हीरोइन इंडस्ट्री में कदम रखने वाली आलिया ने आज अपनी किताब भी लॉन्च कर दी है। मुंबई में एक्ट्रेस की बुक लॉन्च का एक इवेंट रखा गया, जिसमें कई सारे बच्चे भी नजर आए। 'एड फाइंड्स ए होम' नाम की यह किताब बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के प्रकाशन क्षेत्र में विस्तार का प्रतीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    आलिया भट्ट का लुक

    इस मौके पर अभिनेत्री येलो शेड की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई। इस ड्रेस की नूडल स्ट्रैप और स्क्वेअर शेप नेकलाइन काफी रोमांटिक लुक दे रही थी। जिसे आलिया ने केवल ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था।  वहीं शार्ट ब्लो ड्राई हेयर और मिनिमल मेकअप में आलिया ने लोगों का दिल जीत लिया। आलिया भट्ट के इस खास इवेंट में उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी नर आई।

    ड्रेस की कीमत

    आलिया भट्ट ने ये ड्रेस हाउस ऑफ सीबी के कलेक्शन से थी। इस ड्रेस की कीमत है 169 पाउंड यानी इंडियन करेंसी में इसकी कीमत है 17,875 रुपये।

    यह भी पढे़ं-  Alia Bhatt ने अपनी फिल्म Jigra की रिलीज डेट का किया एलान, फैंस को करना होगा 4 महीने का इंतजार