Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt ने अपनी फिल्म Jigra की रिलीज डेट का किया एलान, फैंस को करना होगा 4 महीने का इंतजार

    बीते साल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई आलिया भट्ट इस साल कई बड़ी फिल्मों में दिखाई देना वाली हैं। इन्हीं में से एक है उनकी मूवी जिगरा। गुरुवार को एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान सोशल मीडिया पर फैंस के साथ किया। जिगरा को देखने के लिए फैंस को कुछ महीने और इंतजार करना होगा।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 13 Jun 2024 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    Alia Bhatt Film jigra release date (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग एक्ट्रेस लगातार कर रही हैं। इन्हीं में से एक है फिल्म जिगरा (Jigra),  जिसका एलान बीते साल खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म का जब से एलान हुआ है, तब से उनके फैंस इसे देखने के लिए बेताब है। काफी समय से दर्शक इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे, जिसका खुलासा आज 13 जून को मेकर्स और एक्ट्रेस ने कर दिया है। जिगरा की रिलीज डेट सामने आ गई है।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने डेढ़ साल की बेटी Raha को दी जिंदगी की सबसे बड़ी सीख, मौसी शाहीन ने दिया ये रिएक्शन

    इस दिन रिलीज होगी जिगरा  

    आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा देखने के लिए फैंस को कुछ महीने और इंतजार करना होगा। खुद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के पोस्टर को अपने फैंस के संग साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 11.10.2024 | जिगरा | आप से फिल्म में मिलते हैं।

    इस फोटो में एक एनिमेटेड अवतार देखने को मिल रहा है। पोस्टर में एक लड़की पीठ पर बैग टांगे खड़ी नजर आ रही है। इस पोस्टर को देखकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

    करण जौहर के साथ आलिया की फिल्म

    बता दें, निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का निर्माण किया गया है। करण के साथ आलिया की ये एक और फिल्म होगी। इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना नजर आने वाले हैं। इस मूवी की कहानी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने पूरी की 'जिगरा' की शूटिंग, Vedang Raina संग सामने आईं ये अनसीन फोटो