Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में Alia Bhatt के किरदार से उठा पर्दा, बनेंगी फिल्म का 'जिगरा'

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 03:47 PM (IST)

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का बीते दिनों हुआ था जिसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आएंगे। ऐसे में अब मूवी लेकर एक अपडेट सामने आया है जिसमें अभिनेत्री के किरदार का खुलास हुआ है। बता दें इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है।

    Hero Image
    Love And War Alia Bhatt (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी आने वाली फिल्म जिगरा की शूटिंग खत्म की है।

    अब आलिया जल्द नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का एलान हुआ था। वहीं अब इस फिल्म का लेकर एक अपडेट सामने आया है।

    यह भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर लग्जरी बेंटले कार ड्राइव करते दिखे Ranbir Kapoor, कीमत जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    ‘लव एंड वॉर’ में आलिया का होगा ये किरदार

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगे। ऐसे में फैंस के मन में कई सवाल भी आए कि आखिर इस फिल्म में कौन किस तरह के किरदार में नजर आएगा। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया इस फिल्म में जैज सिंगर के रोल में नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि ये किरदार उनके करियर का सबसे शानदार  कैरेक्टर होगा।

    क्या होगी फिल्म की कहानी

    ‘लव एंड वॉर’ को लेकर कहा जा रहा है कि ये लव ट्रायंगल पर बेस्ड कहानी होगी। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल भी नजर आएंगे। हालांकि, रिपोर्ट में दोनों अभिनेताओं के किरदार को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसकी शूटिंग नवंबर या दिसंबर के महीने से शुरू हो  सकती है। इसे अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज भी जा सकता है।

    आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

    आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी। ये फिल्म 27 सितंबर 2024 रिलीज होगी। इसके अलावा बैजू बावरा में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें- शादी में Ranbir Kapoor ने साली साहिबा को 'जूता चुराई' में दिये थे 11 करोड़? 'एनिमल' एक्टर ने खोल दिया सच