Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt की सिंगिंग के दीवाने हुए फैंस, फिल्म प्रमोशन के बीच वायरल हो रहा अभिनेत्री का यह वीडियो

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 06:26 PM (IST)

    फिल्म ब्रह्मास्त्र को प्रमोट करने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। तेलुगू में गाना गाने के बाद आलिया भट्ट ने केसरिया का फीमेल वर्जन गाया है। फैंस को उनकी आवाज इतनी पसंद आ रही है कि वह इसका ओरिजनल सॉन्ग उनकी आवाज में डिमांड कर रहे हैं।

    Hero Image
    File Photo of Actress Alia Bhatt Kapoor

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट नजदीक है। बस कुछ ही घंटों बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस बीच लीड पेयर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा फिल्म का प्रमोशन जारी है। रिलीज से पहले मेकर्स फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग देना चाहते हैं। इसके लिए जो भी बन पड़ रहा है, फिल्म की स्टार कास्ट वह सब कर रही है। रणबीर के तेलुगू बोलने से लेकर आलिया भट्ट के इसी भाषा में गाने तक, ब्रह्मास्त्र टीम फिल्म को सुपर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हाल ही में यह टीम दिल्ली में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची। यहां आलिया भट्ट ने अपनी मधुर आवाज में 'केसरिया' गाना गाकर सबको इम्प्रेस कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने गाया केसरिया गाना

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, ब्रह्मास्त्र को सुपरहिट बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में पति रणबीर और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ दिल्ली प्रमोशन में पहुंची आलिया ने केसरिया गाना गाया। यह फिल्म का ही गाना है, जो कि मेल वर्जन में है। आलिया की आवाज में गाना सुनने के बाद फैंस डिमांड कर रहे हैं कि केसरिया का फीमेल वर्जन आलिया की आवाज में रिलीज किया जाए। आलिया के गाना गाते वक्त रणबीर उनके लिए चीयर अप करते देखे जा रहे हैं।  

    9 सितंबर को रिलीज हो रही ब्रह्मास्त्र

    410 करोड़ के बजट की बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र नौ सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसका अग्नि से संबंध है। धीरे-धीरे उसे अपनी शक्ति का एहसास होता है। फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय हैं।   

    यह भी पढ़ें: Happy Birthday Mira Rajput: दिल छू लेगा मीरा राजपूत के लिए शाहिद कपूर का पोस्ट, मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट