Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गली बॉय के लिए रेलवे प्लेटफोर्म पर शूटिंग कर रहे हैं रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 18 Apr 2018 06:03 AM (IST)

    आलिया ने इस दौरान हिजाब पहन रखा है और इन तस्वीरों में आप आलिया भट्ट के चेहरे पर एक अलग तरह की दृढ़ता देख सकते हैं!

    गली बॉय के लिए रेलवे प्लेटफोर्म पर शूटिंग कर रहे हैं रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें

    मुंबई। आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में उनकी एक फ़िल्म ‘राज़ी’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है और उसके बाद ही वो अपनी एक और फ़िल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग में बिजी हो गयी हैं। ‘गली बॉय’ में आलिया के साथ रणवीर सिंह होंगे! इन दोनों की जो लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं वो ‘गली बॉय’ के शूटिंग के दौरान की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं आलिया मुंबई लोकल के एक स्टेशन सायन पर कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं। आलिया ने इस दौरान हिजाब पहन रखा है और इन तस्वीरों में आप आलिया भट्ट के चेहरे पर एक अलग तरह की दृढ़ता देख सकते हैं! 

    यह भी पढ़ें: फिर दिखा सुशांत और रणवीर सिंह की हीरोइन सारा अली ख़ान का टशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    बता दें कि ‘गली बॉय’ 2019 में 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। फ़िल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह बतौर हीरो हैं! बहरहाल, आप देख सकते हैं इस सीन के लिए आलिया को कुछ निर्देश दिए जा रहे हैं! 

    यह सभी तस्वीरें रविवार की हैं और रविवार छुट्टी का दिन होता है इसलिए भी आलिया-रणवीर मुंबई लोकल के स्टेशन पर शूटिंग कर पाए। अन्यथा मुंबई लोकल ट्रेनें और स्टेशंस अपनी भीड़ के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं!

    बता दें कि ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बन रही ‘गली बॉय’ एक स्ट्रीट रैपर की कहानी है जो अपने हुनर की बदौलत फर्श से अर्श तक का सफ़र तय करता है। रणवीर सिंह कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए! इस ओवरब्रिज के बीच में रणवीर सिंह नज़र आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: छोटी बेटी ख़ुशी के साथ बेटे अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर, देखें ये प्यार भरी तस्वीरें

    ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी बनी है। दोनों को आप कई टीवी विज्ञापनों में साथ देख चुके होंगे, मगर फ़िल्मी पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री पहली दफ़ा दिखायी देगी।