Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Brahmastra को लेकर रणबीर कपूर का अयान मुखर्जी पर फूटा गुस्सा, कहा- बाप बनने वाला हूं, आलिया का गला बैठ...

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 03:20 PM (IST)

    Alia Bhatt shares hilarious video of Ranbir Kapoor promoting Brahmastra सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अयान मुखर्जी पर ...और पढ़ें

    Alia Bhatt shares hilarious video of Ranbir Kapoor promoting Brahmastra, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt shares hilarious video of Ranbir Kapoor promoting Brahmastra: अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र अब रिलीज हो चुका है, फिल्म को हिट भी बताया जा रहा है। अयान के साथ-साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र पर पांच सालों से ज्यादा का वक्त दिया। रिलीज से पहले भी तीनों ने जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन किया। आलिया ने तो प्रेग्नेंसी के बीच भी लगातार फिल्म को प्रमोट किया। इतने हेक्टिक शेड्यूल से ये स्टार्स कितना तंग आ चुके थे,  इस बात की सच्चाई अब सामने आई है। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अयान मुखर्जी पर गुस्सा उतारते हुए दिख रहे हैं। इतने गुस्से में रणबीर को फैंस ने पहली बार देखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट ने बताया कड़वा सच

    सिनेमाघरों में सफलता के बाद अब ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन एक बार फिर से किया जाए। ताकि, फिल्म को ज्यादा से ज्यादा से लोग देखें। बस इसी बात पर रणबीर आगबबूला हो गए हैं और फोन पर किसी को खूब खरी-खोटी सुना दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कह रहे हैं, "नहीं भाई, हो गया... एम डन। एम डन विद ब्रह्मास्त्र प्रमोशन्स, एम डन विद अयान मुखर्जी। ब्रह्मास्त्र डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है, तो मतलब क्या है प्रमोशन? मोर प्रमोशन्स, मोर प्रमोशन्स, मोर, मोर...प्रमोशन्स....। इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा- शिवा नहीं बोला होगा..., डांस करके भूत बन चुका हूं मैं। आलिया की आवाज बैठ चुकी है, हर इवेंट में केसरिया गाते गाते।"

    बाप बनने वाला हूं मैं

    एक्टर ने आगे कहा, "150 ड्रोन्स उड़ा दिया, 250 लड्डू बांट दिए। अब क्या करूं, सबके घर जाऊं, सबसे हाथ जोड़कर बोलूं- देवियों, सज्जनों हमारी फिल्म ब्रह्मास्त्र आ रही है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। प्लीज देखिए..प्लीज देखिए...प्लीज देखिए.., लाइट आ रही है...लाइट आ रही है...लाइट आ रही है,लाइट आ चुकी है। हैप्पी दिवाली। ब्रह्मास्त्र मॉन्स्टर हिट है और ये अयान को लगता है कि ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन्स के अलावा मेरी कोई जिंदगी ही नहीं है। बाप बनने वाला हूं, मेरी जिंदगी का इतना बड़ा पल है...।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

    अयान के सामने बदले सुर

    इतने में रणबीर को अयान मुखर्जी का फोन आने लगता है तो वह पहली कॉल को कट करके अयान की कॉल उठाते हैं। कॉल पिक करते ही रणबीर के सुर बदल जाते हैं, अयान को डांटने की बजाय वह उनकी बातों में हामी भरते हुए कहते हैं,  "हां अयान, बेशक.. हमें जरूर प्रमोट करनी चाहिए। हां सबको देखनी पड़ेगी ब्रह्मास्त्र। हां सर, लाइट इज कमिंग।" हालांकि, फोन रखते ही परेशान रणबीर अपना गुस्सा खुद पर ही निकालते हैं और तकिए पर अपना सिर जोर-जोर से मारते हैं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)