Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesariya Dance Mix Teaser: अयान मुखर्जी ने शेयर किया 'केसरिया' का वो वीडियो जिसे करण जौहर ने बताया था बकवास

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 04:40 PM (IST)

    Brahmastra रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिस्पांस मिला है। फिल्म के गाने केसरिया को भी ठीकठाक पसंद किया जा रहा है। इस बीच अयान मुखर्जी ने केसरिया का वो वीडियो शेयर किया है जिससे करण जौहर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए थे।

    Hero Image
    Still of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt from Kesariya Song. Ayan Mukherji Photo Credit/Fanpage

    नई दिल्ली, जेएनएन। Brahmastra: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र मिक्स रिव्यू मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस करने में कामयाब रही। 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 360 करोड़ के अधिक का बिजनेस कर लिया है। बनारस की तंग गलियों में फिल्माए गए 'केसरिया' गाने को भी मिला जुला रिस्पांस मिला है। किसी को गाना पसंद आ रहा है, तो कोई एवरेज बता रहा है। हाल ही में करण जौहर ने खुलासा किया था कि उन्हें यह गाना कुछ खास पसंद नहीं आया था। इस गाने को जिस तरह से फिल्माया गया था, वह करण को बिलकुल पसंद नहीं आया। अब फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने केसरिया के डांस मिक्स वर्जन को रिलीज किया है और बताया है कि क्यों केसरिया को दोबारा शूट करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयान ने शेयर किया केसरिया डांस मिक्स

    अयान मुखर्जी ने 'केसरिया डांस मिक्स' का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए अयान ने बताया कि केसरिया के रोमांटिक संस्करण को बहुत पहले शूट कर लिया गया था। लेकिन फिल्म की कहानी के अनुसार उन्हें लगा कि इसे और रोमांटिक वर्जन की जरूरत है, इसलिए दोबारा से पूरे गाने को शूट किया गया। अयान ने ये भी बताया कि वह केसरिया के पुराने शूट किए गए वीडियो को शेयर नहीं करने वाले थे। लेकिन क्योंकि अब फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, तो केसरिया के ओरिजनल शूट को उन्होंने शेयर किया और बताया कि वीडियो का ये पार्ट सॉन्ग पर फिट नहीं बैठ रहा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    गाने की धुन अलग थी, लेकिन उसे अलग तरह से फिल्माया गया था। बाद में अयान को भी लगा कि इसे रीशूट करना चाहिए। इसलिए पूरे गाने को दोबारा शूट किया गया। अब गाने के ओरिजनल वीडियो को शेयर करते हुए अयान ने कहा कि क्योंकि इसका म्यूजिक फिर भी मजेदार है, इसे अब शेयर किया जा सकता है। अयान ने इसे 'केसरिया डांस मिक्स' का नाम दिया है। केसरिया के रोमांटिक वर्जन को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। जबकि, इस वर्जन को फीमेल सिंगर की आवाज में सजाया गया था।

    कब आएगी ब्रह्नास्था पार्ट 2?

    'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' के बाद रणबीर और आलिया 'ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव' में ईशा और शिवा के रोल को फिर से प्ले करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अयान मुखर्जी ने इतना कंफर्म कर दिया है कि दूसरा पार्ट आने में तीन साल का वक्त लग सकता है। 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' का दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' के समर्थन में आये ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, आलोचकों को लिया आड़े हाथों