Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt की मिमिक्री से फेमस हुईं चांदनी भाभड़ा ने खरीदा अक्षय कुमार का फ्लैट, शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 10:07 AM (IST)

    मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी भाभड़ा ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट की नकल उतारने के लिए फेमस हैं। उन्होंने आलिया की आवाज में कई तरह के वीडियो बनाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। खूब बहू मिमिक्री कर फेमस हुई चांदनी ने अब अपने सपनों का आशियाना खरीदा है जिसके मालिक अक्षय कुमार हुआ करते थे। मिमिक्री आर्टिस्ट ने नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

    Hero Image
    आलिया भट्ट और चांदनी भाभड़ा. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंटेंट क्रिएटर चांदनी भाभड़ा ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट की आवाज में और उनके ही अंदाज में वीडियो बनाने के लिए फेमस हैं। चांदनी‌ को आलिया भट्ट भी कहा जाता है। उन्होंने एक्ट्रेस की आवाज निकाल कर कई वीडियो बनाए हैं, जिसके लिए वह मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का शानदार फ्लैट खरीदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी भाभड़ा ने खरीदा अक्षय कुमार का अपार्टमेंट

    चांदनी भाभड़ा ने इंस्टाग्राम पर नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। यह गृह प्रवेश तस्वीरें हैं। नए अपार्टमेंट के गृह प्रवेश की फोटो शेयर करते हुए चांदनी ने अपनी खुशी जाहिर की। पिंक कलर की साड़ी और लाल चुनरी से सजीं चांदनी की तस्वीरों ने हर किसी का ध्यान खींचा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chandni Bhabhda 🧿 (@chandnimimic)

    इस अंदाज में घर की सजावट करेंगी चांदनी

    चांदनी ने 25 साल की उम्र से पहले ईएमआई के जरिए अपने सपनों का घर खरीदा है। बॉलीवुडशादी.कॉम के मुताबिक, अंधेरी, मुंबई में चांदनी के नए घर के मालिक पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हुआ करते थे। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर चांदनी राजस्थानी और बॉलीवुड चीजों को मिलकर अपने अपार्टमेंट को सजाएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chandni Bhabhda 🧿 (@chandnimimic)

    यह भी पढ़ें: Lal Salaam Box Office: ओपनिंग वीकेंड में 'लाल सलाम' ने किया कमाए इतने करोड़, जानें कितना चला रजनीकांत की फिल्म का जादू

    आलिया भट्ट की मिमिक्री से फेमस हुईं चांदनी

    चांदनी भाभड़ा ने कई तरह के कंटेंट बनाने के साथ-साथ आलिया भट्ट जैसी हरकतों की नकल करते हुए वीडियो बनाए। आलिया की हूबहू वैसे ही आवाज निकाल चांदनी अपने वीडियो के जरिए फेमस हुईं। लॉ की डिग्री हासिल करने के बावजूद, चांदनी ने मिमिक्री और एक्टिंग के अपने जुनून को फॉलो किया। ‌उन्होंने कॉमेडी शो 'कांस्टेबल गिर पड़े' में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: बीच सड़क पर बहू Alia Bhatt पर प्यार बरसाती दिखीं नीतू कपूर, यूजर बोले- 'ओवरएक्टिंग की दुकान'