Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twinkle Khanna: वैलेंटाइन डे पर पति देते हैं वाइफ को ये गिफ्ट, ट्विंकल खन्ना ने कर दिया खुलासा

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 01:35 PM (IST)

    ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह अक्सर फैंस के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे आने से पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया है कि पति अपनी पत्नी को इस खास दिन पर क्या तोहफा देते हैं। चलिए जानते हैं वैलेंटाइन डे पर ट्विंकल के विचार।

    Hero Image
    वैलेंटाइन डे से पहले ट्विंकल ने लिखा ये मैसेज (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Twinkle Khanna: एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया, किताबों और कॉलम के जरिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें और जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने वैलेंटाइन डे पर अपने विचार शेयर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन वीक चल रहा है। ऐसे में बहुत से लोग इस वीक को सेलिब्रेट भी कर रहे हैं। अब ट्विंकल खन्ना ने भी प्यार पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

    यह भी पढ़ें: Twinkle Khanna ने शेयर किया मजेदार किस्सा, घर के दामाद को बताया था अपने पिता का नाम विनोद खन्ना

    वैलेंटाइन डे से पहले ट्विंकल ने लिखा ये मैसेज

    टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने हालिया कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने वैलेंटाइन डे के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया। उस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें पता है कि पति अपनी पत्नियों को वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देते हैं।

    ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'संभव है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत ही एक प्रयोग के तौर पर हुई होगी। बोर्ड बैठक के कुछ सीजन में, क्रिसमस के बाद बिक्री में गिरावट के बारे में चर्चा हुई होगी और उन्हें बचे हुए उपहार से कमाई करने का सोचा होगा। वहीं, उन्होंने सोचा होगा की लोगों को गिफ्ट खरीदने के लिए कैसे प्रेरित करें। दूसरी तरफ, जर्मन-अमेरिकी के फिलॉस्फर हन्ना एरेन्ड्ट ने एक बार कहा था, 'कोई अनुभव तभी प्रकट होता है जब वह कहा जा रहा हो'। अपने सभी कंज्यूमर के साथ, वैलेंटाइन डे शायद प्यार की अमूर्तता को और ज्यादा ठोस बनाता है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

    पति देते हैं ये खास गिफ्ट

    एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा, 'हालांकि यदि आप उन महिलाओं से पूछे जिनकी शादी को एक दशक से अधिक हो गया है कि आपके पति ने आपको वैलेंटाइन डे पर क्या दिया? तो उनका सबसे ईमानदार जवाब होगा, 'हमेशा की तरह, सिरदर्द'।

    प्यार सच में रिश्ते को बहुत मजबूत बनता है। चाहे वह मुरझाए हुए लाल गुलाब हों या न हों। कार्ड जिसमें दो कार्टून दिल एक-दूसरे को देख रहे हो। भारतीय पति अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं, ऐसे में उनका सिरदर्द बन जाना हमारे लिए किसी वैलेंटाइन डे गिफ्ट से कम नहीं है'।

    यह भी पढ़ें: 50 साल की उम्र में Twinkle Khanna हुईं ग्रेजुएट, Akshay Kumar ने इस अंदाज में बीवी को दी बधाई

    comedy show banner
    comedy show banner