Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सक्लूसिव: आलिया ने निगल ली लिपस्टिक तो पड़ गया ये Nickname

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 04:56 PM (IST)

    वरुण अलिया दोनों ने ही यह गाना संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को दिखाया है और दोनों को इसके लिए काफी तारीफ़ भी मिली है।

    एक्सक्लूसिव: आलिया ने निगल ली लिपस्टिक तो पड़ गया ये Nickname

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आलिया भट्ट को न सिर्फ उनके परिवार में, बल्कि उनके को- स्टार्स भी प्यार से छोटा बेबी ही कह कर बुलाते हैं, क्योंकि अब भी सबको आलिया की उम्र कम ही लगती है। लेकिन आपको यह जान कर भी हैरानी होगी कि आलिया को स्टूडेंट ओफ़ द ईयर के दौरान एक और खास नाम मिला था - नगीना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सेट पर आलिया के सभी नगीना कह कर बुलाते थे जिसकी एक खास वजह थी। वो यह थी कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान आलिया को लिपस्टिक खाने की आदत हो गयी थी। उनकी इस बात से उनके मेकअप आर्टिस्ट तंग हो गए थे और इसलिए उनका नाम नगीना रख दिया गया था। ऐसा इसलिए क्यूंकि सभी उन्हें मजाक में कहते थे कि आलिया ने लिपस्टिक निगल ली है।वरुण ने यह राज़ आलिया और उनकी आने वाली फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां के गाने तम्मा तम्मा की लांचिंग के दौरान खोला। वरुण अलिया दोनों ने ही यह गाना संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को दिखाया है और दोनों को इसके लिए काफी तारीफ़ भी मिली है।

    आ गई अनारकली अंगारा , सीधे फ्रॉम आरा , Teaser देखें

    तम्मा तम्मा के लेटेस्ट वर्ज़न को देखने के बाद संजय ने वरुण ने कहा कि संजय को इस गाने के रिहर्सल में पूरे 20 दिन लगे थे लेकिन वरुण इतनी जल्दी स्टेप्स पकड़े हैं, यह बड़ी बात है। जल्द ही बद्रीनाथ की दुल्हनिया के और भी गाने रिलीज होंगे और फिल्म 31 मार्च को।