Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 Years Of Raazi: आलिया भट्ट के दमदार अभिनय ने बदल दिया था लोगों का नजरिया, बनीं बॉक्स ऑफिस की क्वीन

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 10 May 2023 09:32 PM (IST)

    आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी 11 मई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया ग्लैमरस रोल से अलग एक सिंपल लड़की के किरदार में नजर आई थी। फिल्म में ‘सहमत सैयद देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराती।

    Hero Image
    Photo Credit: Alia Bhatt Raazi Midday Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raazi 5 Years: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आलिया आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

    पर्दे पर उन्होंने रोमांस से लेकर कॉमेडी तककी है, लेकिन जिस किरदार ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई वो है फिल्म 'राजी' में ‘सहमत सैयद' का। इस फिल्म के बाद आलिया ने अपनी एक्टिंग का न सिर्फ लोहा मनवाया, बल्कि आलोचकों का मुंह बंद भी किया। गुरुवार को फिल्म के पांच साल पूरे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया को 'सहमत' के किरदार से मिली खास पहचान

    ‘राजी' 11 मई, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया ग्लैमरस रोल से अलग एक सिंपल लड़की के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में दिखाया गया था कि ‘सहमत सैयद' देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराती।

    सहमत एक भारतीय जासूस होती हैं, जो अपने देश के लिए काम करती है। फिल्म में सहमत की जर्नी एक साधारण लड़की के असाधारण काम को दिखाती है। 

    कुछ ऐसी है 'राजी' की कहानी

    मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी' भारतीय नेवी के रिटायर ऑफिसर हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत' पर बनी है। फिल्म सहमत की जिंदगी के भावनात्मक उथल-पुथल पर केंद्रित है। राजी की कहानी कश्मीर के रहने वाले हिदायत खान यानी रजित कपूर और उनकी पत्नी तेजी यानी सोनी राजदान की बेटी आलिया यानी सहमत से शुरू होती है।

    सहमत दिल्ली में पढ़ाई करती है। वहीं, सहमत की शादी पाकिस्तान के आर्मी अफसर के छोटे बेटे इकबाल सैयद यानी विक्की कौशल से कर दी जाती है। ऐसे में जब सहमत पाकिस्तान पहुंचती है तो कई पाकिस्तानी दस्तावेज और खुफिया जानकारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचाती है। इसी के बाद फिल्म में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं।

    फिल्म के लिए मिला अवाॅर्ड

    आपको बता दें कि ‘राजी‘ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म आलिया भट्ट के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। आलिया को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर, बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का अवाॅर्ड भी मिला था।

    विक्की ने फिल्म में आलिया के पति का किरदार निभाया है। वहीं, आलिया की मां सोनी राजदान ने फिल्म में उनकी रील मां का रोल निभाया है। फिल्म में जयदीप अहलावत, रजित कपूर, आरिफ जकारिया और शिशिर शर्मा ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    आलिया भट्ट की पहली सोलो हिट फिल्म राजी ने बाॅक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े हैं। राजी ने  घरेलू बॉक्स ऑफिस ने कलेक्शन में संग्रह 123.74 करोड़ की कमाई थी। वहीं, दुनिया भर में इस फिल्म ने 195 करोड़ का कारोबार किया था।