प्रेग्नेंसी के बाद Alia Bhatt का कांस आउटफिट बना चर्चा का विषय, ब्रांड की इतनी बड़ी मिस्टेक से आगबबूला हुए यूजर्स
कांस फिल्म फेस्टिवल खत्म हो चुका है लेकिन आलिया भट्ट अभी भी चर्चा में बनी हुई हैं। पहले उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ी जिसका जवाब आलिया ने बिना बोले ही दे दिया। हालांकि अब उनके कांस में पहने एक आउटफिट ने कंफ्यूजन पैदा कर दी है। क्या है ये मामला चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट ग्लोबल ब्रांड बन चुकी हैं। हॉलीवुड में डेब्यू और मेट गाला में धमाल मचाने के बाद बीते दिनों उन्होंने 12 दिनों तक चलने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन का जलवा दिखाया। इस दौरान आलिया भट्ट अलग-अलग लुक में नजर आईं।
एक्ट्रेस के सभी लुक्स को दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक ऐसी टाइट फिटिंग ड्रेस पहनी जिसकी वजह से कई लोगों को लगा कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बिना सफाई दिए उन्होंने अपनी ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में कुछ क्लोज फोटो साझा की, जिससे ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई। अब इस बीच ही आलिया भट्ट अपने एक और लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसने इतना कंफ्यूजन क्रिएट किया, जिसकी वजह से फैंस ब्रांड पर भड़क पड़े।
आलिया भट्ट के लास्ट लुक ने किया सबको कंफ्यूज
78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन आलिया भट्ट शिमरी और स्किन रंग के आउटफिट में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गले में चोकर और कान में इयरिंग्स पहने हुए थे। राजी एक्ट्रेस इस कॉस्टयूम में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। जब आलिया भट्ट से उनके लुक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने साड़ी पहनी है, जो फेमस फैशन ब्रांड ने डिजाइन की है।
यह भी पढ़ें: Cannes में Alia Bhatt, Daddy's ड्यूटी संभाल रहे Ranbir Kapoor, राहा को माउंट मेरी चर्च लेकर पहुंचे एक्टर
Photo Credit- Instagram
हालांकि, आलिया जिस ब्रांड की एम्बेसडर हैं, उनसे एक बड़ी गलती हो गई। उन्होंने एक्ट्रेस की इन फोटोज को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर आलिया भट्ट ने 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी अटेंड की, जिसमें उन्होंने क्रिस्टल इम्ब्रॉयडरी वाली गुची का गाउन पहना। साड़ी को गाउन बताने की वजह से ब्रांड पर अब फैंस बुरी तरह से बरस पड़े हैं।
यूजर्स ने कहा कम से कम संस्कृति को तो श्रेय दो
फैंस को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई कि ब्रांड भारतीय कल्चर की साड़ी को गाउन बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस गाउन को साड़ी कहते हैं। कम से कम उस कल्चर को तो जिसने इसे प्राउडली पहना है। आपने इसे बहुत ही खूबसूरत बनाया है, लेकिन ये उस भारतीय महिला का अपमान है, जिसने इसे खूबसूरती से पहना हुआ है"।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "ये साड़ी या लहंगा है, गाउन नहीं है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये साड़ी है, अगर आपने इसे डिजाइन किया है, तो आप इतनी बड़ी मिस्टेक कैसे कर सकते हो"।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की खूबसूरती पर मोहित दिखीं 87 वर्षीय हॉलीवुड एक्ट्रेस Jane Fonda, एक टक निहारते आईं नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।