'बाद में अफसोस...' Alia Bhatt ने गुस्से में सिद्धार्थ मल्होत्रा से किया था ब्रेकअप, वायरल हुआ पुराना वीडियो
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्री की अलग-अलग शादी हो चुकी है। दोनों अपने-अपने रिश्ते में खुश हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों डेट कर रहे थे और उस समय वरुण धवन ने एक इवेंट में आलिया को चिढ़ाया भी था। सिद्धार्थ ने आलिया को गिफ्ट में बिल्ली एडवर्ड दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। इसके बाद ये खबर आई कि दोनों ने कुछ समय एक दूसरे को डेट भी किया। हालांकि इस बारे में किसी ने ऑफिशियली कोई भी बात नहीं की लेकिन इसके बारे में हिंट मिलते रहे।
वरुण धवन ने आलिया को चिढ़ाया
खबर तो यहां तक था कि आलिया की कैट एडवर्ड को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ही उन्हें गिफ्ट किया है। वहीं एक बातचीत के दौरान वरुण धवन आलिया भट्ट को सिद्धार्थ के साथ उनके कथित ब्रेकअप के बारे में चिढ़ाते हुए दिखे थे।
यह भी पढ़ें- WOW! करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स बन गए हैं माता-पिता, फैंस ने आलिया-Sidharth में नोटिस की ये कॉमन बात
वरुण के सवाल पर मुस्कुराई आलिया
कलंक के प्रमोशन के दौरान फिल्म के ट्रेलर के संदर्भ में आलिया भट्ट से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी गुस्से में आकर कोई ऐसा फैसला लिया है, जिससे लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई। आलिया इसका जवाब दे रही होती हैं कि उनका मजाक उड़ाते हुए वरुण कहते हैं,"आपने कभी कोई फैसला लिया है जिसने आपके घर पे लोगो को प्रभावित किया है या आपकी बिल्ली को?" इससे आलिया अजीब तरह से मुस्कुराने लगीं। उन्होंने जवाब दिया,"मुझे तो नहीं लगता है।"
मुझे नहीं लगता- आलिया
वरुण आगे कहते हैं,"आपके किसी फैसले की वजह से..." आलिया वरुण को बीच में टोकते हुए कहती हैं,"मुझे तो नहीं लगता है कि मैंने ऐसा कुछ फैसला लिया है जिससे सबकी जिंदगी बर्बाद हुई है। लेकिन, जाहिर है, कभी-कभी आप गुस्से में कुछ फैसले लेते हैं जिसके लिए आप बाद में पछताते हैं। वो सबके साथ होता है। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी की जिंदगी बर्बाद की है।"
सिद्धार्थ ने गिफ्ट की थी बिल्ली
वरुण धवन ने इशारा किया कि आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से गुस्से में ब्रेकअप कर लिया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा कई बार बातों-बातों में ये बता चुके हैं कि उन्होंने अपने रिश्ते के दौरान आलिया को एडवर्ड नाम की बिल्ली गिफ्ट की थी। कॉफी विद करण के एक पुराने एपिसोड में,सिद्धार्थ से पूछा गया था कि वह आलिया से क्या चुराना चाहेंगे। इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा,"बिल्ली... एडवर्ड।" उन्होंने लोगों को अपनी गर्लफ्रेंड को पालतू जानवर गिफ्ट में न देने की भी सलाह दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।