Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOC के ओपनिंग सेरेमनी में एथनिक लुक में पहुंचे Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, ट्रोल हुए 'एनिमल' स्टार

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 09:15 PM (IST)

    IOC Session Opening Ceremony इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी शिरकत की। इस दौरान कपल ट्रे़डिशनल लुक में पहुंचा। इस इवेंट में दोनों ने कैमरे के लिए पोज दिए और लोगों को उनका लुक पसंद आया। मगर कुछ लोगों ने रणबीर को जमकर ट्रोल किया। जानें वजह।

    Hero Image
    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ट्रेडिशनल लुक में आए नजर। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 141st International Olympic Committee Session Opening Ceremony: आज यानी 14 अक्टूबर 2023 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सेशन की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी पहुंचे। आलिया और रणबीर का वीडियो सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया और रणबीर बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उनकी साथ में मौजूदगी फैंस के लिए किसी टिप से कम नहीं होती है। ज्यादातर फंक्शन में आलिया अकेले ही नजर आती हैं, लेकिन IOC सेशन के ओपनिंग सेरेमनी में दोनों को साथ देखकर 'रालिया' फैंस खुशी के मारे गदगद हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: भगवान राम बनने के लिए रणबीर कपूर जियेंगे संन्यासी जैसा जीवन, करेंगे इस बड़ी चीज का त्याग?

    IOC सेशन की ओपनिंग सेरेमनी में यूं पहुंचे आलिया और रणबीर

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर IOC सेशन की ओपनिंग सेरेमनी में एथनिक लुक में पहुंचे, जिसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे। रणबीर कपूर ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ ब्लैक कलर की जैकेट पहनी थी। वहीं, डार्क ब्लू कलर के मखमली सूट ने आलिया की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिया। एक्ट्रेस हाई हील्स और बड़े-बड़े इयररिंग्स, हेयर बन और माथे पर बिंदी लगाए बहुत प्यारी लग रही थीं। आलिया और रणबीर ने साथ में पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    ट्रोल हुए रणबीर कपूर 

    काफी समय बाद आलिया और रणबीर को किसी इवेंट में साथ देखकर उनके चाहने वाले बेहद खुश हो गए। फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की और उन पर प्यार बरसाया। मगर कुछ लोग रणबीर कपूर को ट्रोल करने से बाज नहीं आए। नेटिजंस का मानना है कि रणबीर अपना चार्म खो चुके हैं।

    एक ने कहा, 'आलिया क्यूट लग रही हैं, लेकिन रणबीर बूढ़े लग रहे हैं। अब वह प्रिंस चार्मिंग नहीं रहे।' एक यूजर ने कहा, 'रणबीर ने अपना चार्म खो दिया।' कुछ लोगों ने रणबीर के मोटापे पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने अपनी शादी में लहंगा छोड़ क्यों पहनी थी साड़ी? डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा