Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahrukh Khan के साथ काम करने पर बोले अली जफर, 'साथ कोलैबोरेट न ही करें तो बेहतर', शहनाज गिल पर कही ये बात

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 05:57 PM (IST)

    Ali Zafar on Shahrukh Khan पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कारण देते हुए बताया कि अगर शाहरुख उनके साथ कोलैबोरेट न ही करें तो बेहतर।

    Hero Image
    File Photo of Shahrukh Khan and Ali Zafar

    नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में अली जफर काफी जाना माना नाम हैं। मगर, उनकी फैन फोलोइंग सरहद पार भी काफी ज्यादा है। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' में एक्टिंग की थी। लेकिन, इसमें शाहरुख के साथ उनका कोई रोल नहीं था। इससे पहले वह हिंदी सिनेमा की अन्य फिल्में 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'चश्मे बद्दूर' जैसी फिल्में भी कर चुके हैं। लेकिन, लंबे समय से वह बॉलीवुड से दूर हैं। बॉलीवुड में लौटने का उनका इरादा है या नहीं, यह तो बाद की बात है लेकिन, शाहरुख के साथ काम करने की उनकी इच्छा कम ही नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहते अली जफर

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अली जफर ने किंग खान के साथ काम न करने की इच्छा जताई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं, तो उनका जवाब अजीब था। जफर ने कहा कि फिलहाल शाहरुख उनके साथ कोलैबोरेट न ही करें, तो ही बेहतर। वहां वैसे ही मुश्किलें बढ़ जाती हैं। दरअसल, अली जफर कनाडा में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्होंने ये बात कही। उनका यह स्टेटमेंट बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के बॉयकॉट को लेते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने शहनाज गिल के साथ काम करने की इच्छा जरूर जाहिर की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

    शहनाज गिल के साथ बनाना चाहते हैं म्यूजिक वीडियो

    अली जफर को शहनाज गिल का काम पसंद है। शाहरुख के लिए न कहने के बाद अली जफर ने शहनाज गिल के साथ काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर शहनाज चाहें, तो वे उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    पुलवामा अटैक के बाद बॉयकॉट हो गए पाकिस्तानी एक्टर्स

    जानकारी के लिए बता दें कि पुलवामा अटैक से पहले बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स काम करते थे। यह बहुत आम बात है। लेकिन, इस अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसका असर मनोरंजन जगत में भी देखने को मिला। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी एक्टर्स की हिंदी फिल्मों में एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी है।

    यह भी पढे़ं: Black Adam Trailer out: ड्वेन जॉनसन की ब्लैक एडम का एक और ट्रेलर रिलीज, वीडियो देखकर 'द रॉक' के लिए फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन