Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ali Fazal की 'द अंडरबग' का मेलबर्न में होगा प्रीमियर, काफी अलग है फिल्म की कहानी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 10:22 PM (IST)

    3 इडियट्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अली फज़ल ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है। एक्टर ने अपनी पहचान अपनी फिल्मों के चुनाव से बनाई है अली ने फुकरे खामोशी जैसी फिल्मों से नाम कमाया है। ऐसे में उनकी नयी फिल्म द अंडरबग ने स्लैमडांस फिल्म फेस्टिवल में ब्रेकआउट्स फीचर के लिए ग्रैंड जूरी अवॉर्ड जीता है।

    Hero Image
    Ali fazal starrer film the underbug. Photo- mid day

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ali fazal starrer film the underbug: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अली फजल ने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर एक अलग फैन बेस तैयार किया है। अली फजल की फिल्म 'द अंडरबग' ने हाल ही में स्लैमडांस फिल्म फेस्टिवल में ब्रेकआउट्स फीचर के लिए ग्रैंड जूरी अवॉर्ड जीता था। इसी फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी रखा गया था। अली फजल की यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में दिखाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब प्रीमियर होगी फिल्म?

    शुजात सौदागर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अली फजल के अलावा हुसैन दलाल भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के साथ विकेश भूटानी और अमन मान भी प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं। इससे पहले वे ऑस्कर नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट बरीथ्स' को प्रोड्यूस कर चुके हैं। यह 16 और 17 अगस्त को आईएफएफएम में दिखाई की जाएगी। यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है।

    आईएफएफएम एक वार्षिक फिल्म फेस्टिवल है। यह 11 से 20 अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा। शबाना आजमी 12 अगस्त को इस इस फेस्टिवल में भारत का ध्वज फहराएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by ali fazal (@alifazal9)

    क्या है फिल्म की कहानी?

    'द अंडरबग' में दो दंगाइयों की कहानी है जो देशभर में फैले सांप्रदायिक दंगों के बीच एक सूने बंगले में शरण लेते हैं। वे एक दूसरे पर पहले से ही संदेह करते हैं, इस बीच उन्हें अहसास होता है कि बंगले के कोई भूत-प्रेत है। अली फजल को फिल्म इतनी पसंद आई कि वे बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी फिल्म से जुड़े। फजल ने कहा 

    फिल्म का पहला पहली प्रीमियर सक्सेसफुल रहा।यह मेरे दिल के करीब है। यह इस तरह की फिल्म है, जिसे मैंने इससे पहले कभी नहीं किया है। एक ऐसी शैली है जो मैंने पहले कभी नहीं की है। यह सच में एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म है। अब मुझे इस बात की खुशी है कि आईएफएफएम में इसे नई ऑडिएंस देखेगी।

    अली फजल ने इन फिल्मों में किया काम

    अली फजल फुकरे, प्रस्थानम, मिलन टॉकीज समेत कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखा चुके। वे हॉलीवुड की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' में भी नजर आए थे। इसके अलावा फजल की सीरीज 'मिर्जापुर' काफी फेमस है। जल्द ही अली फजल की हिट फ्रेंचाइजी फुकरे का तीसरा पार्ट आने वाला है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा हैं।