Ali Fazal ने शेयर की Robert De Niro संग पहली मुलाकात की पुरानी तस्वीर, दीया मिर्जा के लिए कही ये बात
अली फजल को लेकर पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही सनी देओल स्टारर लाहौर 1947 का हिस्सा बन सकते हैं। अब इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने इंटरनेशनल स्टार रॉबर्ट डी नीरो संग अपनी मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने दीया मिर्जा को खास धन्यवाद दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अली फजल बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने 'फुकरे' समेत कई फिल्मों और मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज में काम कर अपनी एक अलग पहचान फैंस के बीच बनाई है। अली ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी शानदार अभिनय किया है।
अब हाल ही में, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इंटरनेशनल स्टार रॉबर्ट डी नीरो के साथ एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही दीया मिर्जा को धन्यवाद भी दिया है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur का ये स्टार बनेगा सनी देओल की Lahore 1947 का हिस्सा, आमिर खान की फिल्म में आ चुका है नजर?
थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा ये मैसेज
आज 26 फरवरी को अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अमेरिकी अभिनेता और निर्माता रॉबर्ट डी नीरो के साथ अपनी पहली मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे 'फुकरे' स्टार अपने फैनबॉय मोमेंट का आनंद ले रहे हैं, उन्हें रॉबर्ट से ऑटोग्राफ मिल रहा है।
इस फोटो को शेयर करते हुए अली फजल ने यह भी खुलासा किया कि कैसे वह जिन लोगों की वह प्रशंसा करते उनके ऑटोग्राफ और फोटो लेने के लिए एक कमरे में जाने में शर्म करते हैं। हालांकि, यह दीया मिर्जा ही थीं, जिन्होंने उन्हें इसके लिए राजी किया।
एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'थ्रोबैक पहली बार जब मैं उनसे मिला था। मुझे याद है कि कैसे आप दीया मिर्जा मुझे वहां ले गए थे। मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। मैं उन लोगों के साथ ऑटोग्राफ और फोटो लेने के लिए एक कमरे में जाने से भी कतराता था, जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। मैं अभी भी सामाजिक रूप से बहुत अजीब हूं जब मुझे खुद ही भूमिका निभानी होती है'।
दीया मिर्जा ने ऐसे किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दीया मिर्जा ने ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किया। वहीं, उर्वशी रौतेला ने लिखा, 'तुम बहुत लकी हो'। अली की इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या सम्मान है'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।