बीच किनारे बेटी संग स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे पति और पिता भी बने हैं। इसलिए वो काम पर फोकस करने के साथ ही अपने परिवार की खुशियों का भी बखूबी ध्यान रखते हैं और दोनों के बीच अच्छे से तालमेल बिठाकर चलते हैं। फिलहाल इन दिनों वो

नई दिल्ली। अक्षय कुमार सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे पति और पिता भी बने हैं। इसलिए वो काम पर फोकस करने के साथ ही अपने परिवार की खुशियों का भी बखूबी ध्यान रखते हैं और दोनों के बीच अच्छे से तालमेल बिठाकर चलते हैं। फिलहाल इन दिनों वो उनके साथ छुट्टियां मना रहे हैं।
अनिल ने सोनम के बारे में बताई ये मजेदार बात
अक्षय कुमार ने अपनी छोटी सी बेटी नितारा के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। इससे आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपनी छुट्टियाें का कितना लुत्फ उठा रहे हैं। उनकी प्यारी बेटी नितारा भी इस मामले में पीछे नहीं है।

जैसा कि आप देख रहे हैं शेयर की गई इस फोटो में अक्षय कुमार बीच किनारे स्वीमिंग पूल में नजर आ रहे हैं और नितारा उनकी गोद में है। बैकग्राउंड भी जबरदस्त है। हालांकि दोनों के चेहरे नहीं नजर आ रहे हैं। मगर इतना तो जरूर है कि पिता-बेटी दोनों ही बीच पर खूबसूरत मौसम का आनंद उठा रहे हैं। ये रहा अक्षय कुमार द्वारा किया गया ट्वीट।

हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने भी छुट्टियों पर जाते वक्त अक्षय कुमार और नितारा की एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में नितारा उनकी गोद में बैठी नजर आ रही थी। वैसे उनके बेटे आरव भी साथ गए हैं।

आपको ये भी बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में साजिद नाडियादवाला की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने और जबरदस्त कमाई करने में कामयाब भी रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।