Vicky Kaushal और रश्मिका मंदाना की 'छावा' में अक्षय खन्ना की एंट्री, इस किरदार के साथ लेंगे बड़ी चुनौती?
विक्की कौशल इन दिनों फिल्म सैम बहादुर के साथ-साथ अपनी फिल्म छावा को लेकर भी चर्चा में आ चुके हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की तैयारियों में एक्टर जुट गए हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म से अक्षय खन्ना भी जुड़ चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो बड़े पर्दे पर किसी भी तरह की चुनौती लेने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं। हाल ही में मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें विक्की कौशल फील्ड मार्शल के किरदार में नजर आए। उनकी फिल्म की पहली झलक ने ही फैंस को दीवाना बना दिया।
अब इस मूवी के बाद वह अपनी अगली पीरियड ड्रामा मूवी 'छावा' को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसमें उनके अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों को अक्षय खन्ना ज्वाइन करने वाले हैं।
अक्षय खन्ना बनेंगे 'छावा' का हिस्सा?
फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना इस पीरियड ड्रामा फिल्म में अपने करियर का अब तक का सबसे अलग किरदार निभाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी इस मूवी में वह मुगल शासक औरंगजेब का किरदार अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के बाद अब ऑनस्क्रीन विक्की संग 'छावा' में दिखेंगी रश्मिका मंदाना, इस दिन थिएटर में देगी दस्तक
रिपोर्ट्स के अनुसार जिस तरह से इस फिल्म की कहानी है, मेकर्स को लगता है कि अक्षय खन्ना बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो इस किरदार को बहुत ही आसानी से पर्दे पर निभा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मूवी में विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के अलावा अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अक्षय खन्ना के नाम पर मेकर्स की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
फिल्मों में कम ही नजर आते हैं अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1997 में हिमालय पुत्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह बॉर्डर, मोहब्बत, भाई-भाई, कुदरत, ताल, लावारिस, हमराज जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, साल 2012 में उन्होंने गली-गली चोर है के बाद तीन साल का ब्रेक लिया।
साल 2016 में उन्होंने रोहित धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'ढिशूम' से जोरदार वापसी की, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया। अक्षय खन्ना को स्क्रीन पर देखकर उनके फैन्स के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई थी।
बीते साल 2022 में वह 'दृश्यम-2' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा किया था। अगर वह 'छावा' का हिस्सा बनते हैं, तो ये पहली बार होगा, जब तीन मंझे हुए कलाकार एक ही फ्रेम में ऑडियंस को साथ दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।