Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तू इतना बड़ा हो गया...' Akshay Kumar ने बेटे आरव के बर्थडे पर लिखा इमोशनल नोट, फैंस ने लुटाया प्यार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:12 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर व्यस्त हैं। उन्होंने अपने बेटे आरव भाटिया के 23वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर में दोनों खुश दिख रहे हैं। अक्षय ने बेटे के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने बेटे आरव को किया बर्थडे विश (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस फिल्म का प्रचार पूरी मेहनत के साथ कर रहे हैं। इस बीच चर्चा में उनका एक पोस्ट आ गया है, जो उन्होंने अपने बेटे आरव के लिए किया है। आइए जानते हैं कि इसमें खिलाड़ी कुमार ने क्या कुछ खास लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव भाटिया के 23वें जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, एक्टर ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों ही खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, खिलाड़ी कुमार ने बेटे के लिए कैप्शन में एक इमोशनल नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    अक्षय कुमार ने इस तरह दी बर्थडे की बधाई

    अक्षय कुमार ने लिखा, '23 साल की उम्र मुबारक हो, आरव। जब मैं 23 साल का था, तो स्क्रीन पर लोगों को हराना सीख रहा था। अब तुम्हें हर दिन मुझे टेक से लेकर फैशन और डिनर टेबल पर होने वाली बहसों तक हर चीज में हराते हुए देख रहा हूं, जो एक अजीब सा एहसास है। देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है यार तू... तुम मुझे मेरी ही कहानी का प्राउड साइडकिक बना देते हो। लव यू बेटा। मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 23 सालों के लिए चीयर्स, क्योंकि ये पल मैंने तुम्हारे साथ बिताए हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar)

    यह भी पढ़ें- Bigg boss 19: फराह खान ने वीकेंड का वार में Nehal की लगाई क्लास, इन 4 कंटेस्टेंट्स में से एक की होगी घर वापसी?

    पोस्ट शेयर करने के कुछ ही घंटों के अंदर ही अक्षय कुमार की यह तस्वीर वायरल हो गई है। फैंस इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बेस्ट फादर-सन की जोड़ी। दूसरे ने लिखा, आरव बिल्कुल अपने पिता अक्षय की कॉपी है। इसी तरह के कमेंट लोग पोस्ट को लेकर करते नजर आ रहे हैं।

    एक्टिंग से दूर रहते हैं आरव

    अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव फिल्मों की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। वह अक्सर पढ़ाई और फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, अक्षय का यह पोस्ट पिता और बेटे के रिश्ते की गहरी बॉन्डिंग को बखूबी दिखाता है। आज ही ट्विंकल खन्ना के अपकमिंग चैट शो का ट्रेलर जारी किया गया है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 सितंबर से शुरू होने वाला है। वहीं, अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी महीने की 19 तारीख को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Akshay Kuamr संग ये गाना कर छा चुकी हैं कुनिका सदानंद, ग्लैमरस अंदाज से उड़ा दिए थे लोगों के होश