Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selfiee: सेल्फी को प्रमोट करने द कपिल शर्मा शो पर नहीं जाएंगे अक्षय कुमार, क्या सच है KRK की पनौती वाली बात?

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 01:51 PM (IST)

    Selfiee अक्षय कुमार ने भी शाह रुख खान की राह चलते हुए अपनी फिल्म सेल्फी को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर नहीं जाने का फैसला किया है। इसे लेकर अब लोगों को केआरके की पनौती वाली बात याद आ रही है।

    Hero Image
    Akshay Kumar will not go on The Kapil Sharma Show to promote Selfiee like Shah rukh khan Pathaan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Selfiee: द कपिल शर्मा शो पर हर एक्टर अपनी फिल्म प्रमोट करना चाहता है। शो की पॉपुलैरिटी फिल्म के प्रमोशन में मददगार साबित होती है, लेकिन अब लगता है कि कपिल शर्मा के शो को लेकर लोगों की राय बदल रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार, अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर इस कॉमेडी शो में न जाने का मूड बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय चले शाह रुख की राह

    पिछले दिनों मजाक ही मजाक में अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को बेवफा कह दिया था। तब अक्षय और कपिल के बीच मनमुटाव की भी खबरें आईं थीं। अब लगता है कि फिर से इनके दरमियां कुछ खटास आ गई है, या फिर कुछ और वजह है कपिल शर्मा के शो पर जाकर फिल्म को ना प्रमोट करने की। इसके पीछे की वजह केआरके  का एक ट्वीट भी हो सकता है।

    द कपिल शर्मा शो पर नहीं जाएंगे अक्षय कुमार

    केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- आखिरकार अक्षय कुमार ने द कपिल शर्मा शो पर सेल्फी को प्रमोट न करने का फैसला करते अच्छा काम किया है। अक्की समझ गए कि द कपिल शर्मा शो, फिल्मों के लिए बड़ी पनौती है।

    क्या पनौती है कपिल शर्मा का शो?

    दरअसल, पिछले महीने जब शाह रुख खान की पठान रिलीज हुई थी तो कमाल आर खान यानी केआरके ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- शाह रुख खान ने अच्छा किया कि कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट नहीं किया। क्योंकि ये शो एक बैड लक चार्म है, क्योंकि इस शो में जो भी फिल्म प्रमोट करने आता है उसकी फिल्म पिट जाती है।

    24 फरवरी को रिलीज होगी सेल्फी

    बता दें कि शाह रुख खान ने पठान के लिए नो प्रमोशन पॉलिसी अपनाई थी और ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हो सकता है कि अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर कुछ ऐसा ही सोच रहे हों। पिछले साल अक्षय कुमार की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी। 

    ये भी पढ़ें

    Shalin Bhanot: शालीन भनोट ने शो से निकलते ही बताई टीना-सुम्बुल की सच्चाई, बोले- 'बहुत ही भद्दे...'

     

    Mc Stan ने पॉपुलैरिटी के मामले में सलमान खान को भी छोड़ा पीछे, तो शिव को चटाई प्रियंका ने धूल