Shalin Bhanot: शालीन भनोट ने शो से निकलते ही बताई टीना-सुम्बुल की सच्चाई, बोले- 'बहुत ही भद्दे...'
Bigg Boss 16 शालीन भनोट बहुत जल्दी ही एकता कपूर के नए शो में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने बिग बॉस 16 में अपने अनुभव को लेकर बात की। शालीन ने टीना और सुम्बुल को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।
नई दिल्ली, जेएनएन।khatron ke khiladi 13: शालीन भनोट, बिग बॉस 16 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उन्हें भले ही ट्रॉफी नहीं मिली हो, लेकिन शो में टॉप 5 तक वो अपनी मेहनत से पहुंचे थे। घर में 19 हफ्तों में कभी उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला, तो कभी लोगों ने उन्हें फेक और पूरे टाइम एक्टिंग करने वाला कहा। आप शालीन को पसंद करें या नापसंद, लेकिन आप उन्हें नकार नहीं सकते हैं।
शालीन भनोट का छलका दर्द
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शालीन ने उन पर लगे एक्टिंग के आरोपों पर बात की। उन्होंने कहा- 'मुझे एक अभिनेता होने पर गर्व है। मुझे जोकर कहो, लेकिन मैं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ भी करूंगा। मुझे आखिरकार एक अभिनेता कहा जा रहा है। मैं और क्या कर सकता था? मैं तो एक दशक से अभिनय कर रहा हूं। लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी मुझे अब जाकर मिली है।'
सुम्बुल-टीना की खोली पोल
सुम्बुल तौकीर खान के साथ रिश्ते को लेकर शालीन से जब पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि, एक रोमांटिक एंगल उन्हें शो में आगे बढ़ने में मदद करेगा? इसके जवाब में शालीन ने कहा- 'मैं उस तरह काम नहीं करता। अगर मैं शो में आने के लिए इतना बेताब था, तो मैंने यह घोषणा नहीं की होती कि मैं फिनाले से कुछ हफ्ते पहले छोड़ना चाहता हूं। तमाशा तो खूबसूरत था, लेकिन अंदर के लोग भद्दे हालात पैदा कर देते हैं। मेरे पास कभी कोई गेम प्लान नहीं था और मैंने किसी के बारे में कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा।'
'बहुत मुश्किल था सफर'
शालीन ने आगे कहा- मुझे सुम्बुल के साथ अपनी दोस्ती पर गर्व है, वह एक अच्छी लड़की है। टीना और मैं भी दोस्त थे। वह मेरी केयर कर रही थी और मेरे लिए अच्छी थी। हमारे बीच जो कुछ भी था वह वास्तविक था और मैं इसे कोई टैग नहीं दूंगा। हालांकि, मुझे एहसास हुआ कि घर में मैंने जो भी दोस्ती की थी, वो एक टाइम पर जाकर खत्म हो रही थी। इसलिए, एक समय के बाद, मैं बस सबके साथ खुशी से रहना चाह रहा था, किसी को दोस्त नहीं बनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।